Khatu Shyam Aarti: पूजा के दौरान जरूर करें खाटू श्याम की आरती, सभी मुरादें होंगी पूरी
खाटू श्याम मंदिर (Khatu Shyam Temple) देशभर में बहुत लोकप्रिय है। धार्मिक मान्यता के अनुसार खाटू श्याम को भगवान कृष्ण का ही कलयुगी अवतार माना गया है। इन्हें हारे का सहारा और तीन बाण धारी के नाम से जाना जाता है। अगर आप खाटू श्याम का आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं तो हर रोज उनकी पूजा कर चूरमा का भोग जरूर लगाएं। इससे शुभ फल की प्राप्ति होगी।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Khatu Shyam Ki Aarti: भगवान खाटू श्याम की पूजा-अर्चना जातक के लिए के लिए बेहद फलदायी मानी जाती है। खाटू श्याम मंदिर राजस्थान के सीकर जिले में स्थित है। आज के समय में यह मंदिर देशभर के श्रद्धालुओं के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। हर रोज अधिक संख्या में श्रद्धालु अपने आराध्य के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। धार्मिक मान्यता है कि पूजा के दौरान खाटू श्याम की आरती न करने से साधक शुभ फल की प्राप्ति से वंचित रहता है। इसलिए खाटू श्याम की आरती जरूर करनी चाहिए। इससे खाटू श्याम प्रसन्न होकर साधक की सभी मुरादें पूरी करते हैं।
बाबा खाटू श्याम की आरती (Khatu Shyam Aarti Lyrics)
ॐ जय श्री श्याम हरे,बाबा जय श्री श्याम हरे ।खाटू धाम विराजत,
अनुपम रूप धरे॥ॐ जय श्री श्याम हरे,बाबा जय श्री श्याम हरे ।यह भी पढ़ें: Khatu Shyam Mandir: बाबा खाटू श्याम को आखिर क्यों अर्पित करते हैं गुलाब? जानें इससे जुड़ी मान्यता
रतन जड़ित सिंहासन,सिर पर चंवर ढुरे ।तन केसरिया बागो,कुण्डल श्रवण पड़े ॥ॐ जय श्री श्याम हरे,बाबा जय श्री श्याम हरे ।गल पुष्पों की माला,सिर पर मुकुट धरे ।खेवत धूप अग्नि पर,दीपक ज्योति जले ॥ॐ जय श्री श्याम हरे,बाबा जय श्री श्याम हरे ।मोदक खीर चूरमा,सुवरण थाल भरे ।सेवक भोग लगावत,सेवा नित्य करे ॥
ॐ जय श्री श्याम हरे,बाबा जय श्री श्याम हरे ।झांझ कटोरा और घडियावल,शंख मृदंग घुरे ।भक्त आरती गावे,जय-जयकार करे ॥ॐ जय श्री श्याम हरे,बाबा जय श्री श्याम हरे ।जो ध्यावे फल पावे,सब दुख से उबरे ।सेवक जन निज मुख से,श्री श्याम-श्याम उचरे ॥ॐ जय श्री श्याम हरे,बाबा जय श्री श्याम हरे ।श्री श्याम बिहारी जी की आरती,
जो कोई नर गावे ।कहत भक्त-जन,मनवांछित फल पावे ॥ॐ जय श्री श्याम हरे,बाबा जय श्री श्याम हरे ।जय श्री श्याम हरे,बाबा जी श्री श्याम हरे ।निज भक्तों के तुमने,पूरण काज करे ॥ॐ जय श्री श्याम हरे,बाबा जय श्री श्याम हरे ।ॐ जय श्री श्याम हरे,बाबा जय श्री श्याम हरे।खाटू धाम विराजत,अनुपम रूप धरे॥
ॐ जय श्री श्याम हरे,बाबा जय श्री श्याम हरे । यह भी पढ़ें: Khatu Shyam Ji: इस तरह लगाएं बाबा खाटू श्याम के चरणों में अपनी अरदास, खुल जाएंगे सभी बंद रास्ते
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।