हनुमान जी को कैसे करें प्रसन्न, क्या भोग लगाएं, क्या पहनाएं
ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार यदि संकटग्रस्त व्यक्ति शनिवार के दिन हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए कुछ खास उपाय करें तो कुछ ही समय में उसकी परेशानी दूर हो सकती है
By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Sat, 19 Sep 2020 03:40 PM (IST)
संकट कटे मिटे सब पीरा।।
जो सुमिरे हनुमत बलबीरा।।परेशानी चाहे आम जीवन से जुड़ी हो या कार्यस्थल से जुड़ी हो हनुमान जी के सुमिरन से सभी तरह की परेशानियों का नाश होता है। ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार यदि संकटग्रस्त व्यक्ति शनिवार के दिन हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए कुछ खास उपाय करें तो कुछ ही समय में उसकी परेशानी दूर हो सकती है और किस्मत भी बदल सकती है। ज्योतिषाचार्या साक्षी शर्मा बता रही है कुछ आजमाए हुए नुस्खे जिनसे आपकी सभी परेशानियों का निवारण शीघ्रातिशीघ्र हो जाएगा।
1. हनुमान जी की कृपा पाने के लिए भगवान राम का सुमिरन करना चाहिए और नित्य हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। अगर हर रोज ना कर सके तो शनिवार को इसका पाठ अवश्य करें।2. हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए शनिवार के दिन भक्त उन्हें कई तरह के प्रसाद का भोग लगाते हैं और कई प्रकार की चीजें भी भेंट करते हैं। लाल मूंग के लड्डू हनुमान जी को चढ़ाने से भक्तों की मनोकामना पूरी होती है।
3. हनुमान जी को मंगलवार को बूंदी का भोग लगाया जाता है।बूंदी लाल रंग वाली हो इसका ध्यान रखें।4. हनुमान जी को सिंदूर अति प्रिय है। शनिवार के दिन हनुमान जी को सिंदूर अर्पित किया जाता है। यदि आपकी परेशानी समाप्त होने का नाम नही ले रही है तो आपको शनिवार के दिन हनुमान मंदिर में सिंदूर अर्पित करना चाहिये।5. हनुमान जी को आप किसी भी फूलों की माला अर्पित कर सकते हैं लेकिन उन्हें गेंदे के फूल बहुत पसंद हैं। शनिवार को हनुमान जी को फूल की माला अर्पित करते हुए अपनी चिंता बताये । जल्द ही उसका समाधान मिल जाएगा।
डिस्क्लेमर- ''इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना में निहित सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. विभिन्स माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्म ग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारी आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना के तहत ही लें. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी. ''