Lord Ganesh: जीवन में चाहते हैं सुख और शांति का आगमन, तो ऐसे करें भगवान गणेश जी की पूजा
बुधवार के दिन भगवान शिव के पुत्र गणपति बप्पा की विशेष पूजा-अर्चना करने का विधान है। साथ ही व्रत किया जाता है। धार्मिक मान्यता है कि ऐसा करने से गणपति जी साधक के संकट दूर करते हैं और शुभ फल की प्राप्ति होती है। चलिए जानते हैं कि बुधवार को भगवान गणेश (Lord Ganesh) जी की पूजा किस प्रकार करनी चाहिए?
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Lord Ganesh Puja Vidhi: सनातन धर्म में भगवान शिव के पुत्र के भगवान गणेश जी को बुधवार का दिन समर्पित है। इस दिन गणपति बप्पा की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। साथ ही जीवन में सुख और शांति की प्राप्त के लिए व्रत किया जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, भगवान गणेश जी की पूजा और व्रत करने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और प्रभु प्रसन्न होते हैं। चलिए जानते हैं कि बुधवार को भगवान गणेश जी की पूजा किस प्रकार करनी चाहिए?
यह भी पढ़ें: Lord Ganesh: बुधवार को पूजा के दौरान जरूर करें इस स्तोत्र का पाठ, सभी दुखों से मिलेगी मुक्ति
भगवान गणेश पूजा विधि बुधवार के दिन सुबह उठें और दिन की शुरुआत देवी-देवता के ध्यान से करें। इसके बाद स्नान कर साफ वस्त्र धारण करें। अब मंदिर की साफ-सफाई करें और गंगाजल का छिड़काव कर शुद्ध करें। इसके बाद चौकी पर पीला या लाल कपड़ा बिछाकर प्रभु को विराजमान करें। अब उन्हें फूल और दूर्वा घास अर्पित करें। देशी घी का दीपक जलाकर आरती करें। इसके बाद गणेश चालीसा और मंत्रों का जाप करें। अंत में सुख, समृद्धि और धन वृद्धि की कामना करें। प्रभु को विशेष चीजों का भोग लगाएं। लोगों में प्रसाद का वितरण करें। इस दिन श्रद्धा अनुसार गरीब लोगों को भोजन और कपड़े समेत आदि चीजों का दान करें।
पूजा के दौरान इन मंत्रों का करें जापगणेश गायत्री मंत्रॐ एकदंताय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात् ॥ॐ महाकर्णाय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात् ॥ॐ गजाननाय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात् ॥गणेश बीज मंत्रऊँ गं गणपतये नमो नमः ।यह भी पढ़ें: Budhwar ke Upay: बुधवार के दिन न करें ये गलतियां, वरना मिल सकते हैं अशुभ परिणाम
डिस्क्लेमर-''इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना में निहित सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्म ग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारी आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना के तहत ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'