Lord Shiv: सोमवार को इस विधि से करें भगवान शिव का अभिषेक, जीवन सदैव रहेगा खुशहाल
Lord Shiv Puja Vidhi सनातन धर्म में सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है। इस दिन भगवान शिव की पूजा की जाती है। साथ ही मनोवांछित फल की प्राप्ति हेतु व्रत रखा जाता है। अगर आप भी महादेव की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो सोमवार को पूजा के दौरान भगवान शिव का विधिपूर्वक अभिषेक करें। इससे प्रभु प्रसन्न होते हैं।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Shiv Abhishek Vidhi: सोमवार का दिन भगवान शिव को प्रिय है। इस दिन महादेव और मां पार्वती पूजा, व्रत करने का विधान है। धार्मिक मान्यता है कि सोमवार को प्रभु की उपासना करने से जातक को जीवन में व्याप्त समस्त प्रकार के दुख और संताप से छुटकारा मिलता है। अगर आप भी महादेव की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं, तो सोमवार को पूजा के दौरान भगवान शिव का विधिपूर्वक अभिषेक करें। इससे प्रभु होंगे और जीवन में खुशियों का आगमन होगा।
यह भी पढ़ें: Ganga Saptami 2024: यह एक कार्य बदल देगा आपकी किस्मत, मिलेगा अखंड सौभाग्यवती होने का वरदान
ऐसे करें भगवान शिव का अभिषेक
- सोमवार को सबसे पहले स्नान कर साफ वस्त्र धारण करें।
- इसके बाद सूर्य देव को जल अर्पित करें।
- शिवलिंग को उत्तर दिशा में स्थापित करें और सबसे पहले उसका गंगाजल से अभिषेक करें।
- अब शक्कर, दही, दूध और घी समेत आदि चीजों से अभिषेक करें।
- इस दौरान प्रभु के मंत्रों का जाप करें।
- अंत में गंगाजल से अभिषेक करें।
- शिव जी को चंदन का त्रिपुंड लगाएं।
- फूलों की माला और बेलपत्र अर्पित करें।
- वस्त्र, रुद्राक्ष आदि से महादेव का शृंगार करें।
- दीपक जलाकर आरती करें और शिव चालीसा का पाठ करें।
- प्रभु को भोग लगाकर लोगों में प्रसाद का वितरण करें।
शिव अभिषेक मंत्र
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् ।
उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ॥इन चीजों का करें दान देवों के देव महादेव की पूजा के लिए सोमवार का दिन अच्छा माना गया है। इस दिन प्रभु की पूजा करने के बाद श्रद्धा अनुसार लोगों को भोजन, कपड़े और धन का दान करना चाहिए। मान्यता है कि इस भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
यह भी पढ़ें: Badrinath Dham: बेहद निराला है बदरीनाथ धाम, जानें इस मंदिर से जुड़ी अहम बातें
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।