Move to Jagran APP

Magh Shivratri 2024: मासिक शिवरात्रि के दिन ऐसे करें भगवान शिव की पूजा, खुल जाएंगे किस्मत के बंद दरवाजे

Magh Shivratri 2024 Puja Vidhi मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान शिव के संग मां पार्वती की पूजा करने का विधान है। इस बार माघ महीने में 8 फरवरी मासिक शिवरात्रि मनाई जाएगी। धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन पूजा और व्रत करने से साधक को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इस व्रत को विवाहित और अविवाहित महिलाएं करती हैं।

By Kaushik SharmaEdited By: Kaushik SharmaUpdated: Fri, 02 Feb 2024 05:21 PM (IST)
Hero Image
Magh Shivratri 2024: मासिक शिवरात्रि के दिन ऐसे करें भगवान शिव की पूजा, खुल जाएंगे किस्मत के बंद दरवाजे
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Magh Shivratri 2024 Puja Vidhi: सनातन धर्म में हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है। मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान शिव के संग मां पार्वती की पूजा करने का विधान है। इस बार माघ महीने में 8 फरवरी को मासिक शिवरात्रि मनाई जाएगी। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन पूजा और व्रत करने से साधक को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इस व्रत को विवाहित और अविवाहित महिलाएं करती हैं।

मान्यता के अनुसार, इस खास अवसर पर भगवान भोलेनाथ और मां पार्वती की विधिपूर्वक पूजा करने से व्रत सफल होता है। अगर आप भी इस दिन पूजा कर रहे हैं, तो इससे पहले आपको पूजा विधि के बारे में पता होना बेहद आवश्यक है। वरना पूजा का पूर्ण फल आपको प्राप्त नहीं होगा। चलिए जानते हैं मासिक शिवरात्रि का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि के बारे में।

यह भी पढ़ें: Masik Shivratri: 2024 में कब-कब मनाई जाएगी मासिक शिवरात्रि, यहां देखें सूची

मासिक शिवरात्रि 2024 शुभ मुहूर्त

दैनिक पंचांग के अनुसार, माघ माह की चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 8 फरवरी दिन गुरुवार को सुबह 11 बजकर 17 मिनट से होगी और अगले दिन (9 फरवरी) प्रात काल 8 बजकर 2 मिनट पर तिथि समाप्त होगी। माघ माह में मासिक शिवरात्रि 8 फरवरी को है।

मासिक शिवरात्रि पूजा विधि

मासिक शिवरात्रि के दिन ब्रह्म मुहूर्त उठे और दिन की शुरुआत देवों के देव महादेव और मां पार्वती के ध्यान से करें। इसके बाद स्नान कर साफ वस्त्र धारण करें और सूर्य देव को जल अर्पित करें। इसके बाद विधिपूर्वक भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करें।

भगवान भोलेनाथ को नारियल जल, कच्चे दूध, गंगाजल और जल से अभिषेक करें। इसके पश्चात बेलपत्र, धतूरा, भांग और फूल अर्पित करें। घी का दीपक जलाएं। भगवान शिव के मंत्रों का जाप और शिव चालीसा का पाठ करें। इसके बाद आरती कर भोग लगाएं। अंत में लोगों में प्रसाद का वितरण करें और खुद भी ग्रहण करें। दिन भर उपवास रख संध्याकाल में आरती कर फलाहार करें।

मासिक शिवरात्रि पूजा सामग्री लिस्ट

  • नारियल जल
  • कच्चे दूध
  • गंगाजल
  • जल
  • फल
  • फूल
  • मिठाई
  • बेलपत्र
  • धतूरा
  • भांग
  • घी
  • दीपक
  • भगवान शिव और मां पार्वती की प्रतिमा
यह भी पढ़ें: Magh Shivratri 2024 Date: माघ माह में कब है शिवरात्रि? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।