Lord Hanuman: मंगलवार के दिन करें इस स्तुति का पाठ, जीवन में होगा खुशियों का आगमन
मंगलवार के दिन भगवान हनुमान जी की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की जाती है। मान्यता के अनुसार ऐसा करने से साधक के जीवन की सभी परेशानियां दूर होती हैं। साथ ही साधक पर श्री राम जी और हनुमान जी की विशेष कृपा बनी रहती है। कहा जाता है कि हनुमान जी की पूजा के दौरान हनुमान स्तुति का पाठ जरूर करना चाहिए।
By Kaushik SharmaEdited By: Kaushik SharmaUpdated: Mon, 29 Jan 2024 05:05 PM (IST)
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Hanuman Stuti Lyrics: सनातन धर्म में संकटमोचन भगवान हनुमान जी को मंगलवार का दिन समर्पित है। मान्यता के अनुसार, इस दिन हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने से साधक के जीवन की सभी परेशानियां दूर होती हैं। साथ ही साधक पर श्री राम जी और हनुमान जी की विशेष कृपा बनी रहती है। कहा जाता है कि हनुमान जी की पूजा के दौरान हनुमान स्तुति का पाठ जरूर करना चाहिए। ऐसा करने से साधक की जीवन में खुशियों का आगमन होता है और बजरंगबली प्रसन्न होते हैं। हनुमान स्तुति इस प्रकार है-
यह भी पढ़ें: Magh Shivratri 2024 Date: माघ माह में कब है शिवरात्रि? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
हनुमानजी स्तुति (Hanuman Stuti Lyrics)
जय बजरंगी जय हनुमाना,रुद्र रूप जय जय बलवाना,
पवनसुत जय राम दुलारे,संकट मोचन सिय मातु के प्यारे ॥जय वज्रकाय जय राम केरू दासा,हृदय करतु सियाराम निवासा,न जानहु नाथ तोहे कस गोहराई,राम भक्त तोहे राम दुहाई ॥
विनती सुनहु लाज रखहु हमारी,काज कौन जो तुम पर भारी,
अष्टसिद्धि नवनिधि केरू भूपा,बखानहु कस विशाल अति रूपा ॥धर्म रक्षक जय भक्त हितकारी,सुन लीजे अब अरज हमारी,भूत प्रेत हरहु नाथ बाधा,सन्तापहि अब लाघहु साधा ॥मान मोर अब हाथ तुम्हारे,करहु कृपा अंजनी के प्यारे,बन्दतु सौरभ दास सुनहु पुकारी,मंगल करहु हे मंगलकारी ॥हनुमान मंत्र1. ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा!
2. ऊँ नमो हनुमते रुद्रावताराय विश्वरूपाय अमितविक्रमायप्रकट-पराक्रमाय महाबलाय सूर्यकोटिसमप्रभाय रामदूताय स्वाहा।3.ओम नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणायसर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।यह भी पढ़ें: Lord Ganesh: घर के मुख्य द्वार पर लगाएं भगवान गणेश जी की तस्वीर, वास्तु दोष से मिलेगा छुटकारा
डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'