Mohini Ekadashi 2024: भगवान विष्णु की पूजा करते समय जरूर करें ये आरती, पितृ दोष से मिलेगी मुक्ति
सनातन शास्त्रों में भगवान विष्णु के मोहिनी अवतार का वर्णन विस्तार से दिया गया है। इस व्रत के पुण्य प्रताप से साधक द्वारा किए गए सभी पाप कर्म नष्ट हो जाते हैं। साथ ही साधक को मृत्यु उपरांत वैकुंठ लोक में स्थान प्राप्त होता है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से पितरों को भी मोक्ष की प्राप्ति होती है।
By Pravin KumarEdited By: Pravin KumarUpdated: Fri, 17 May 2024 07:00 AM (IST)
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Mohini Ekadashi 2024: हर वर्ष वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के अगले दिन मोहिनी एकादशी मनाई जाती है। इस वर्ष 19 मई को मोहिनी एकादशी है। सनातन शास्त्रों में भगवान विष्णु के मोहिनी अवतार का वर्णन विस्तार से दिया गया है। इस व्रत के पुण्य प्रताप से साधक द्वारा किए गए सभी पाप कर्म नष्ट हो जाते हैं। साथ ही साधक को मृत्यु उपरांत वैकुंठ लोक में स्थान प्राप्त होता है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से पितरों को भी मोक्ष की प्राप्ति होती है। साथ ही व्यक्ति को पितृ दोष से मुक्ति मिलती है। अगर आप भी पितृ दोष से पीड़ित हैं, तो मोहिनी एकादशी के दिन विधि-विधान से भगवान विष्णु की पूजा करें। साथ ही पूजा के समय विष्णु चालीसा का पाठ करें। पूजा के अंत में पितर आरती जरूर करें।
दास जनों के सकटभक्त जनों के संकट, क्षण में दूर करे ।।ॐ जय जगदीश हरे...
मात पिता तुम मेरे, शरण गहूं मैं किसकी।स्वामी शरण गहूं मैं किसकीतुम बिन और न दूजा, आस करूं मैं जिसकी ।।ॐ जय जगदीश हरे...
तुम पूरण परमात्मा, तुम अंतर्यामी ।
स्वामी तुम अंतर्यामीपारब्रह्म परमेश्वर, तुम सब के स्वामी ।।ॐ जय जगदीश हरे...
तुम करुणा के सागर, तुम पालन कर्ता।स्वामी तुम पालन कर्तामैं मूरख खल कामी, कृपा करो भर्ता ।।ॐ जय जगदीश हरे...
तुम हो एक अगोचर, सबके प्राणपति ।स्वामी सबके प्राणपति,किस विधि मिलूं दयामय, तुमको मैं कुमति ।।ॐ जय जगदीश हरे...
दीनबंधु दुखहर्ता, ठाकुर तुम मेरे,स्वामी ठाकुर तुम मेरेअपने हाथ उठाओ, द्वार पड़ा मैं तेरे ।।ॐ जय जगदीश हरे...
विषय विकार मिटाओ, पाप हरो देवा,स्वामी पाप हरो देवा,श्रद्धा भक्ति बढ़ाओ, संतन की सेवा।।ॐ जय जगदीश हरे...
श्री जगदीश जी की आरती, जो कोई नर गावे,स्वामी जो कोई नर गावे।कहत शिवानन्द स्वामी, सुख संपत्ति पावे ।।
ॐ जय जगदीश हरे...