Deepak Jalane ka Mantra: दीपक जलाते समय बोलें ये मंत्र, दूर होगी हर छोटी-बड़ी समस्या
Dipak ke Upay सनातन धर्म में किसी भी धार्मिक अनुष्ठान में दीपक जरूरी रूप से जालाया जाता है। हिंदू धर्म में दीपक को शुभता का प्रतीक माना गया है। ऐसे में यदि आप पूजा का पूर्ण फल प्राप्त करना चाहते हैं तो पूजा के दौरान दीपक प्रज्वलित करते समय इस मंत्र का जाप जरूर करें। इससे व्यक्ति को कई तरह के लाभ मिल सकते हैं।
By Suman SainiEdited By: Suman SainiUpdated: Thu, 21 Dec 2023 02:12 PM (IST)
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Deepak Jalane ke Niyam: हिंदू धर्म में देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना के द्वारा उनके प्रति आभार प्रकट किया जाता है। पूजा के दौरान दीपक जलाना भी एक जरूरी प्रक्रिया है, इसके बिना पूजा अधूरी समझी जाती है और साधक को इसका पूर्ण फल प्राप्त नहीं होता। ऐसे में अगर आप दीपक जलाते समय ये जरूरी मंत्र बोलते हैं तो इससे आपको विशेष लाभ मिल सकता है।
इसलिए जलाया जाता है दीपक
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अग्नि को साक्षी मानकर किए गए काम हमेशा सफल होते हैं। यही कारण है कि हिंदू धर्म में पूजा के दौरान दीपक जलाने की परम्परा बहुत पहले से चली आ रही है।
बोलें ये मंत्र
शुभं करोति कल्याणमरोग्यं धनसंपदा । शत्रुबुद्धिविनाशय दीपज्योतिर्नमोऽस्तुते ॥यह भी पढ़ें - Laddu Gopal: क्या घर में रख सकते हैं दो लड्डू गोपाल, यहां जाने उनकी सेवा के नियम
अर्थ - इस मंत्र का अर्थ है कि जो दीपक शुभता, स्वास्थ्य और समृद्धि लाता है, जो शत्रुतापूर्ण भावनाओं को नष्ट कर देता है ऐसी दीपक की रोशनी को हम नमन करते हैं। ऐसे में यदि आप दीपक जलाते समय इस मंत्र का जाप करते हैं तो इससे आपको और आपके परिवार को आरोग्य की प्राप्ति होती है। साथ ही धन लाभ के भी योग बनते हैं।यह भी पढ़ें - Puja Path Tips: देवी-देवताओं को नारियल चढ़ाते समय न करें ये गलतियां, इन बातों का रखें ध्यान