Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर्व आज, जरूर करें श्री युगलाष्टकम स्तोत्र का पाठ
Radha Ashtami 2023 आज देशभर में राधा अष्टमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार आज के दिन राधा रानी की उपासना करने से साधकों को सुख एवं समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है और जीवन में आ रही कई प्रकार की परेशानियां दूर हो जाती है। साथ ही इस दिन श्री युगलाष्टकम् स्तोत्र का पाठ जरूर करना चाहिए।
By Shantanoo MishraEdited By: Shantanoo MishraUpdated: Sat, 23 Sep 2023 07:00 AM (IST)
नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क । Radha Ashtami 2023, Shri Yugalashtkam Lyrics: हिंदू धर्म में राधा अष्टमी पर्व का विशेष महत्व है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, राधा अष्टमी पर्व के दिन किशोरी जी की उपासना करने से साधकों को सुख एवं समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है। बता दें कि आज यानी 23 सितंबर के दिन देशभर में राधा अष्टमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। आज के दिन मध्याह्न काल में राधा रानी की उपासना का विधान है। साथ ही मान्यता है कि आज पूजा के समय श्री युगलाष्टकम् स्तोत्र का पाठ करने से साधकों को विशेष लाभ मिलता है।
श्री युगलाष्टकम् (Shri Yugalashtkam Lyrics in Hindi)
कृष्ण प्रेम मयी राधा राधा प्रेम मयो हरिः ।जीवने निधने नित्यं, राधाकृष्णौ गतिर्मम ।।
कृष्णस्य द्रविणं राधा राधायाः द्रविणं हरिः ।जीवनेन धने नित्यं राधाकृष्ण गतिर्मम् ।।
कृष्ण प्राणमयी राधा, राधा प्राणमयो हरिः।जीवने निधने नित्यं, राधाकृष्णौ गतिर्मम ।।कृष्ण द्रवमयी राधा, राधा द्रवमयो हरिः।
जीवने निधने नित्यं, राधाकृष्णौ गतिर्मम ।।कृष्ण गृहस्थिता राधा, राधा गृहस्थितो हरिः।जीवने निधने नित्यं, राधाकृष्णौ गतिर्मम ।।कृष्ण चित्तस्थिता राधा, राधा चित्तस्थितो हरिः।जीवने निधने नित्यं, राधाकृष्णौ गतिर्मम ।।नीलाम्बर धरा राधा, पीताम्बर धरो हरिः।जीवने निधने नित्यं, राधाकृष्णौ गतिर्मम ।।वृन्दावनेश्वरी राधा, कृष्णौ वृन्दावनेश्वरः।
जीवने निधने नित्यं, राधाकृष्णौ गतिर्मम ।।