Rashi Mantra: राशि के अनुसार नितदिन करें इन विशेष मंत्रों का जाप, चमक उठेगा सोया हुआ भाग्य
Rashi Mantra जब कभी ग्रह एवं नक्षत्र में परिवर्तन आता है तो इसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है। ज्योतिष में 12 राशियों का वर्णन किया गया है। इन राशियों से जुड़े जातकों के जीवन में ग्रहों के अशुभ प्रभाव के कारण कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होती हैं। जिनके निवारण के लिए कई उपाय बताए गए हैं जिनमें से एक है राशि के अनुसार मंत्रों का जाप।
By Shantanoo MishraEdited By: Shantanoo MishraUpdated: Sun, 23 Jul 2023 02:23 PM (IST)
नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क। Rashi Mantra: ज्योतिष शास्त्र में बताई गई सभी राशियों का अपना-अपना महत्व है। बता दें कि जब ग्रह एवं नक्षत्रों की स्तिथि में परिवर्तन आता है तो इसका प्रभाव सभी राशियों पर सकारात्मक व नकारात्मक रूप से पड़ता है। साथ ही जीवन में कुछ समय ऐसा भी आता है, जब हर संभव प्रयास करने के बाद भी समस्याएं दूर नहीं हो पाती हैं। इसके लिए ग्रहों की अशुभ स्थिति बहुत बड़ा कारण होती है।
बता दें कि शास्त्रों में ग्रहों को प्रबल स्थिति में लाने के लिए विभिन्न उपाय बताए गए हैं। साथ ही यह भी बताया गया है कि यदि ये उपाय कारगर साबित नहीं होते हैं तो जातकों को राशि मंत्रों का जाप शुरू कर देना चाहिए। ज्योतिष शास्त्र में सभी राशियों के लिए एक मूल मंत्र का वर्णन किया गया है, जिनका रोजाना पाठ करने से जातकों को विशेष लाभ मिलता है। आइए जानते हैं, सभी राशियों के लिए प्रभावशाली मंत्र।
मेष राशि का मंत्र (Mesh Rashi Mantra)
ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मी नारायणाय नमः ।।वृषभ राशि का मंत्र (Vrishabh Rashi Mantra)
ॐ गोपालाय उत्तर ध्वजाय नमः ।।
मिथुन राशि का मंत्र (Mithun Rashi Mantra)
क्लीं कृष्णाय नमः ।।कर्क राशि का मंत्र (Kark Rashi Mantra)
हिरण्य गर्भाय अव्यक्त रूपिणे नमः ।।