Ganesh Chaturthi 2023: गणपति बप्पा की पूजा करते समय करें इस चालीसा का पाठ, दूर होंगे सभी दुख और संताप
Ganesh Chaturthi 2023 इस वर्ष 19 सितंबर को भगवान गणेश का जन्मोत्सव है। देशभर में गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है। भक्त अपने घरों में गणपति बप्पा की प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धा भाव से उनकी पूजा करते हैं। साथ ही विशेष कार्यों में सिद्धि पाने हेतु व्रत भी रखते हैं। भगवान गणेश की पूजा करने से व्यक्ति के सभी बिगड़े काम बनने लगते हैं।
By Pravin KumarEdited By: Pravin KumarUpdated: Tue, 12 Sep 2023 09:00 AM (IST)
नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क । Ganesh Chaturthi 2023: सनातन पंचांग के अनुसार, हर वर्ष भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश चतुर्थी मनाई जाती है। इस वर्ष 19 सितंबर को भगवान गणेश का जन्मोत्सव है। देशभर में गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है। भक्त अपने घरों में गणपति बप्पा की प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धा भाव से उनकी पूजा करते हैं। साथ ही विशेष कार्यों में सिद्धि पाने हेतु व्रत भी रखते हैं। धार्मिक मत है कि भगवान गणेश की पूजा करने से व्यक्ति के सभी बिगड़े काम बनने लगते हैं। अगर आप भी भगवान गणेश का आशीर्वाद पाना चाहते हैं, तो गणेश चतुर्थी के दिन पूजा के समय इस चालीसा का पाठ करें। आइए, गणपति जी का गुणगान करें-
श्रीगणेश जी की चालीसा
दोहा
जय गणपति सदगुणसदन, कविवर बदन कृपाल।विघ्न हरण मंगल करण, जय जय गिरिजालाल॥
ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2023: कब है गणेश चतुर्थी व्रत? जानिए सही तिथि, पूजा मुहूर्त और महत्व