Ram Chalisa: हनुमान जी की पूजा करते समय करें राम चालीसा का पाठ, बन जाएंगे सारे बिगड़े काम
धार्मिक मत है कि हनुमान जी की पूजा करने से करियर और कारोबार को भी नया आयाम मिलता है। साथ ही आर्थिक तंगी दूर होती है। साधक मंगलवार के दिन स्नान-ध्यान के बाद भक्तिभाव से राम परिवार संग हनुमान जी (Hanuman Ji Ki Puja Vidhi) की पूजा करते हैं। हनुमान जी की पूजा करने से सभी बिगड़े काम बन जाते हैं।
By Pravin KumarEdited By: Pravin KumarUpdated: Tue, 03 Sep 2024 07:00 AM (IST)
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। सनातन धर्म में मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है। इस दिन राम परिवार संग हनुमान जी की पूजा की जाती है। साथ ही हनुमान जी के निमित्त मंगलवार का व्रत रखा जाता है। इस व्रत को करने से साधक की हर मनोकामना पूरी होती है। साथ ही जीवन में व्याप्त सभी प्रकार के दुख एवं संकट दूर हो जाते हैं। अत: हर मंगलवार के दिन साधक भक्ति भाव से हनुमान जी की पूजा-सेवा करते हैं। अगर आप भी जीवन में व्याप्त दुख एवं संताप से निजात पाना चाहते हैं, तो मंगलवार के दिन विधि-विधान से हनुमान जी की पूजा करें। साथ ही पूजा के समय राम चालीसा का पाठ करें।
यह भी पढ़ें: Mangalwar Ke Upay: मंगलवार के दिन जरूर करें सिंदूर से जुड़े ये उपाय, धन संबंधी परेशानी होगी दूर
राम चालीसा
॥ चौपाई ॥श्री रघुबीर भक्त हितकारी। सुनि लीजै प्रभु अरज हमारी॥
निशि दिन ध्यान धरै जो कोई। ता सम भक्त और नहीं होई॥ध्यान धरें शिवजी मन मांही। ब्रह्मा, इन्द्र पार नहीं पाहीं॥दूत तुम्हार वीर हनुमाना। जासु प्रभाव तिहुं पुर जाना॥जय, जय, जय रघुनाथ कृपाला। सदा करो संतन प्रतिपाला॥तुव भुजदण्ड प्रचण्ड कृपाला। रावण मारि सुरन प्रतिपाला॥
तुम अनाथ के नाथ गोसाईं। दीनन के हो सदा सहाई॥ब्रह्मादिक तव पार न पावैं। सदा ईश तुम्हरो यश गावैं॥चारिउ भेद भरत हैं साखी। तुम भक्तन की लज्जा राखी॥गुण गावत शारद मन माहीं। सुरपति ताको पार न पाहिं॥नाम तुम्हार लेत जो कोई। ता सम धन्य और नहीं होई॥राम नाम है अपरम्पारा। चारिहु वेदन जाहि पुकारा॥गणपति नाम तुम्हारो लीन्हो। तिनको प्रथम पूज्य तुम कीन्हो॥
शेष रटत नित नाम तुम्हारा। महि को भार शीश पर धारा॥फूल समान रहत सो भारा। पावत कोऊ न तुम्हरो पारा॥भरत नाम तुम्हरो उर धारो। तासों कबहूं न रण में हारो॥नाम शत्रुहन हृदय प्रकाशा। सुमिरत होत शत्रु कर नाशा॥लखन तुम्हारे आज्ञाकारी। सदा करत सन्तन रखवारी॥ताते रण जीते नहिं कोई। युद्ध जुरे यमहूं किन होई॥महालक्ष्मी धर अवतारा। सब विधि करत पाप को छारा॥
सीता राम पुनीता गायो। भुवनेश्वरी प्रभाव दिखायो॥घट सों प्रकट भई सो आई। जाको देखत चन्द्र लजाई॥जो तुम्हरे नित पांव पलोटत। नवो निद्धि चरणन में लोटत॥सिद्धि अठारह मंगलकारी। सो तुम पर जावै बलिहारी॥औरहु जो अनेक प्रभुताई। सो सीतापति तुमहिं बनाई॥इच्छा ते कोटिन संसारा। रचत न लागत पल की बारा॥जो तुम्हरे चरणन चित लावै। ताकी मुक्ति अवसि हो जावै॥सुनहु राम तुम तात हमारे। तुमहिं भरत कुल पूज्य प्रचारे॥
तुमहिं देव कुल देव हमारे। तुम गुरु देव प्राण के प्यारे॥जो कुछ हो सो तुमहिं राजा। जय जय जय प्रभु राखो लाजा॥राम आत्मा पोषण हारे। जय जय जय दशरथ के प्यारे॥जय जय जय प्रभु ज्योति स्वरुपा। नर्गुण ब्रहृ अखण्ड अनूपा॥सत्य सत्य जय सत्यव्रत स्वामी। सत्य सनातन अन्तर्यामी॥सत्य भजन तुम्हरो जो गावै। सो निश्चय चारों फल पावै॥सत्य शपथ गौरीपति कीन्हीं। तुमने भक्तिहिं सब सिधि दीन्हीं॥
ज्ञान हृदय दो ज्ञान स्वरुपा। नमो नमो जय जगपति भूपा॥धन्य धन्य तुम धन्य प्रतापा। नाम तुम्हार हरत संतापा॥सत्य शुद्ध देवन मुख गाया। बजी दुन्दुभी शंख बजाया॥सत्य सत्य तुम सत्य सनातन। तुम ही हो हमरे तन-मन धन॥याको पाठ करे जो कोई। ज्ञान प्रकट ताके उर होई॥आवागमन मिटै तिहि केरा। सत्य वचन माने शिव मेरा॥और आस मन में जो होई। मनवांछित फल पावे सोई॥
तीनहुं काल ध्यान जो ल्यावै। तुलसी दल अरु फूल चढ़ावै॥साग पत्र सो भोग लगावै। सो नर सकल सिद्धता पावै॥अन्त समय रघुबर पुर जाई। जहां जन्म हरि भक्त कहाई॥श्री हरिदास कहै अरु गावै। सो बैकुण्ठ धाम को पावै॥॥ दोहा ॥
सात दिवस जो नेम कर,पाठ करे चित लाय।हरिदास हरि कृपा से,अवसि भक्ति को पाय॥राम चालीसा जो पढ़े,राम चरण चित लाय।जो इच्छा मन में करै,सकल सिद्ध हो जाय॥
यह भी पढ़ें: Mangalwar ke Upay: मंगलवार के दिन पूजा के समय करें ये 5 आसान उपाय, बन जाएंगे सारे बिगड़े काम
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।