Sakat Chauth 2023: सकट चतुर्थी पर जरूर करें भगवान गणेश को समर्पित इन चमत्कारी मंत्रों का जाप
Sakat Chauth 2023 प्रत्येक मास के चतुर्थी तिथि के दिन भगवान गणेश को समर्पित चतुर्थी व्रत का पालन किया जाता है। वर्ष 2023 का पहला चतुर्थी व्रत 10 जनवरी के दिन रखा जाएगा। इस दिन पूजा-पाठ का विशेष महत्व है।
By Shantanoo MishraEdited By: Shantanoo MishraUpdated: Sat, 07 Jan 2023 10:56 AM (IST)
नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क | Sakat Chauth 2023: हिन्दू धर्म में भगवान गणेश की उपासना प्रथम देवता के रूप में की जाती है। प्रत्येक मास के शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन चतुर्थी व्रत का पालन किया जाता है। अब जब माघ माह का प्रारंभ हो रहा है तो बता दें कि इस मास में साल 2023 का पहला चतुर्थी व्रत रखा जाएगा। कृष्ण पक्ष में होने के कारण इस व्रत को संकष्टी चतुर्थी के नाम से जाएगा। पंचांग के अनुसार माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि का प्रारंभ 10 जनवरी 2023 सुबह 10:39 से होगा और इसका समापन 11 जनवरी 2023 को दोपहर 01:01 पर होगा। उदया तिथि के अनुसार इस व्रत को 10 जनवरी 2023 (Sankashti Chaturthi 2023 Date) के दिन रखा जाएगा।
मान्यता है कि चतुर्थी व्रत के दिन भगवान गणेश की उपासना करने से भक्तों को विशेष लाभ मिलता है और उनके सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। सकट चौथ व्रत को संकट चौथ, तिलकूट चौथ, वक्रतुंड चतुर्थी या माघी चौथ के नाम से जाना जाता है। इस दिन भगवान गणेश की विधिवत उपासना के साथ-साथ मंत्रों के उच्चारण को भी बहुत आवश्यक माना जाता है। शास्त्रों में बताया गया है कि मंत्रों का उच्चारण करने से देवी-देवता जल्द प्रसन्न हो जाते हैं।
श्री गणेश मंत्र (Shri Ganesh Mantra)
* गजाननं भूतगणादिसेवितं कपित्थजम्बूफलचारु भक्षणम्ं ।उमासुतं शोकविनाशकारकं नमामि विघ्नेश्वरपादपङ्कजम् ।।* वक्र तुंड महाकाय, सूर्य कोटि समप्रभ: ।
निर्विघ्नं कुरु मे देव शुभ कार्येषु सर्वदा ।।* सर्वाज्ञाननिहन्तारं सर्वज्ञानकरं शुचिम् ।सत्यज्ञानमयं सत्यं मयूरेशं नमाम्यहम् ।।
* सिद्धिबुद्धि पते नाथ सिद्धिबुद्धिप्रदायिने ।मायिन मायिकेभ्यश्च मोहदाय नमो नमः ।।