Move to Jagran APP

Sawan Shivratri 2022: कब है भगवान शिव की प्रिय सावन शिवरात्रि? जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व

Sawan Shivratri 2022 श्रावण मास की चतुर्दशी के दिन पड़ने वाली शिवरात्रि को सावन शिवरात्रि के नाम से जाना जाता है। इस खास दिन में भगवान शिव की विधिवत पूजा करने के साथ रुद्राभिषेक करना शुभ होता है। जानिए सावन शिवरात्रि की तिथि मुहूर्त महत्व

By Shivani SinghEdited By: Updated: Fri, 24 Jun 2022 04:09 PM (IST)
Hero Image
Sawan Shivratri 2022: सावन शिवरात्रि शुभ मुहूर्त, तिथि और महत्व
नई दिल्ली, Sawan Shivratri 2022: हिंदू पंचांग के अनुसार, श्रावण मास में आने वाली शिवरात्रि को सावन शिवरात्रि के नाम से जाना जाता है। आमतौर पर हर मास के चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है। लेकिन श्रावण शिवरात्रि अपना एक महत्व है। क्योंकि श्रावण माह पूरी तरह से भगवान शिव को समर्पित होता है। इस पूरे मास में भगवान शिव की विधिवत तरीके से पूजा की जाती है। इस दिन भगवान शिव की पूजा करने के साथ-साथ जलाभिषेक या रुद्राभिषेक करने की मान्यता है। जानिए इस बार कब है सावन शिवरात्रि, साथ ही जानें शुभ मुहूर्त और महत्व।

सावन शिवरात्रि तिथि और शुभ मुहूर्त

सावन शिवरात्रि तिथि- 26 जुलाई 2022, मंगलवार

निशिता काल पूजा समय - 27 जुलाई को तड़के 12 बजकर 07 मिनट से 12 बजकर 49 मिनट तक

रात्रि प्रथम प्रहर पूजा समय - शाम 07 बजकर 16 मिनट से रात 09 बजकर 52 मिनट तक

रात्रि द्वितीय प्रहर पूजा समय - रात 09 बजकर 52 मिनट से लेकर 27 जुलाई तड़के 12 बजकर 28 मिनट तक

रात्रि तृतीय प्रहर पूजा समय - 27 जुलाई तड़के 12 बजकर 28 मिनट से लेकर सुबह 03 बजकर 04 मिनट तक

रात्रि चतुर्थ प्रहर पूजा समय - 27 जुलाई को सुबह 03 बजकर 04 मिनट से लेकर 05 बजकर 40 मिनट तक

चतुर्दशी तिथि प्रारंभ - 26 जुलाई 2022 को शाम 06 बजकर 46 मिनट से शुरू

चतुर्दशी तिथि समाप्त - 27 जुलाई 2022 को रात 09 बजकर 11 मिनट तक

शिवरात्रि पारण समय - 27 जुलाई सुबह 05 बजकर 40 मिनट से 3 बजकर 51 मिनट तक

सावन शिवरात्रि का महत्व

माना जाता है कि सावन के शिवरात्रि में भगवान शिव की आराधना करने के साथ व्रत रखने का विधान है। इस दिन शिव जी की पूजा करने से सभी कष्टों से छुटकारा मिल जाता है। इसके साथ ही परिवार में सुख-शांति और खुशहाली बनी रहती हैं। वहीं जो महिला सावन शिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा करती हैं उनकी पति की आयु लंबी होती है और संतान सुख की प्राप्ति होती है। इसके अलावा सावन शिवरात्रि के दिन व्रत रखने से सुयोग्य वर की प्राप्ति होती है।

सावन सोमवार की तिथियां

श्रावण मास में इस बार 6 सावन सोमवार पड़ रहे हैं। जो क्रमश: 18, 25 जुलाई और तीसरा 1 अगस्त, चौथा 8 अगस्त और पांचवां 11 अगस्त को पड़ रहा है। इसके साथ ही 15 अगस्त को आखिरी सावन सोमवार पड़ेगा।

Pic Credit- INSTAGRAM/shivanisnghofficial

डिसक्लेमर

'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'