Shardiya Navratri 2023: नवरात्रि के चौथे दिन पूजा के समय करें इस स्तोत्र का पाठ, दूर हो जाएंगे दुख और संताप
धार्मिक मत है किअष्टभुजा धारी मां कुष्मांडा की पूजा करने से साधक को सभी प्रकार के शारीरिक और मानसिक कष्टों से मुक्ति मिलती है। साथ ही मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। इस वर्ष नवरात्रि की चतुर्थी तिथि रात 19 अक्टूबर को देर रात 01 बजकर 12 मिनट तक है। साधक सुविधा अनुसार समय पर ममतामयी मां कुष्मांडा की पूजा-अर्चना कर सकते हैं।
By Pravin KumarEdited By: Pravin KumarUpdated: Tue, 17 Oct 2023 03:49 PM (IST)
धर्म डेस्क, नई दिल्ली | Shardiya Navratri 2023: शारदीय नवरात्रि का चौथा दिन सूर्य लोक की अधिष्ठात्री मां कुष्मांडा को समर्पित होता है। इस दिन मां कुष्मांडा की श्रद्धा भाव और विधि विधान से पूजा-उपासना की जाती है। साथ ही साधक मां कुष्मांडा के निमित्त व्रत भी रखते हैं। धार्मिक मत है किअष्टभुजा धारी मां कुष्मांडा की पूजा करने से साधक को सभी प्रकार के शारीरिक और मानसिक कष्टों से मुक्ति मिलती है। साथ ही मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। इस वर्ष नवरात्रि की चतुर्थी तिथि रात 19 अक्टूबर को देर रात 01 बजकर 12 मिनट तक है। इस शुभ अवसर पर सौभाग्य योग, रवि योग, आयुष्मान योग, अमृत योग समेत 6 शुभ संयोग बन रहे हैं। साधक सुविधा अनुसार समय पर ममतामयी मां कुष्मांडा की पूजा-अर्चना कर सकते हैं। अगर आप भी मां कुष्मांडा का आशीर्वाद पाना चाहते हैं, तो पूजा के समय इस स्तोत्र का पाठ करें।
माँ कुष्मांडा देवी स्तोत्र
वन्दे वांछित कामर्थे चन्द्रार्घकृत शेखराम्।सिंहरूढा अष्टभुजा कुष्माण्डा यशस्वनीम्॥भास्वर भानु निभां अनाहत स्थितां चतुर्थ दुर्गा त्रिनेत्राम्।
कमण्डलु चाप, बाण, पदमसुधाकलश चक्र गदा जपवटीधराम्॥पटाम्बर परिधानां कमनीया कृदुहगस्या नानालंकार भूषिताम्।मंजीर हार केयूर किंकिण रत्नकुण्डल मण्डिताम्।प्रफुल्ल वदनां नारू चिकुकां कांत कपोलां तुंग कूचाम्।कोलांगी स्मेरमुखीं क्षीणकटि निम्ननाभि नितम्बनीम् ॥
यह भी पढ़ें- नवरात्रि के चौथे दिन 'सौभाग्य' योग समेत बन रहे हैं ये 6 अद्भुत संयोग, प्राप्त होगा कई गुना फल
स्त्रोत
दुर्गतिनाशिनी त्वंहि दारिद्रादि विनाशिनीम्। जयंदा धनदां कूष्माण्डे प्रणमाम्यहम्॥जगन्माता जगतकत्री जगदाधार रूपणीम्।चराचरेश्वरी कूष्माण्डे प्रणमाम्यहम्॥त्रैलोक्यसुंदरी त्वंहि दु:ख शोक निवारिणाम्।परमानंदमयी कूष्माण्डे प्रणमाम्यहम्॥