Shivling Puja Niyam: शिवलिंग पर सबसे पहले क्या चढ़ाना चाहिए? यहां जानिए नियम
सनातन धर्म में भगवान शिव का ही स्वरूप माने गए शिवलिंग की पूजा विशेष महत्व रखती है। शिवलिंग की पूजा के दौरान भगवान शिव को कई तरह की सामग्री चढ़ाई जाती है जिसका अपना-अपना महत्व होता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि शिवलिंग की पूजा के दौरान सबसे पहले क्या चढ़ाना चाहिए ताकि शुभ फलों की प्राप्ति हो सके।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Shiv Puja ke Niyam: सनातन धर्म में भगवान शिव की आराधना का विशेष महत्व माना गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है। इसी प्रकार शिवलिंग पूजा का भी विधान है। कई बार शिवलिंग की पूजा करते समय लोग संशय में पड़ जाते हैं, कि शिवलिंग पर सबसे पहले क्या चढ़ाना चाहिए। साथ ही जानते हैं शिवलिंग से जुड़े पूजा नियम।
सबसे पहले किसे चढ़ाएं जल
अगर आप शिवलिंग पूजन कर रहे हैं, तो इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखें कि सबसे पहले गणेश जी पर जल अर्पित करना चाहिए और इसके बाद ही करें शिवलिंग की पूजा शुरू करनी चाहिए। इससे आपको शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है।
बनी रहेगी शिव जी की कृपा
पूजा के दौरान शिवलिंग पर सबसे पहले जल अर्पित करना चाहिए। जल चढ़ाते समय इस बात का ध्यान रखें कि शिवलिंग पर जल हमेशा तांबे के लोटे से चढ़ाना चाहिए। इसके साथ ही जल चढ़ाते समय ओम नमः शिवाय का जाप भी जरूर करें। ऐसा करने से भगवान शिव की कृपा आपके पर बनी रहेगी।WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें
जल के बाद क्या चढ़ाएं
शिवलिंग पर जल अर्पित करने के बाद आप अन्य सामग्री जैसे - दूध, दही और शहद आदि अर्पित कर सकते हैं। यदि आप शिवलिंग पर गाय का कच्चा दूध चढ़ा रहे हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि दूध को स्टील के लोटे में चढ़ाना चाहिए क्योंकि तांबे के लोटे में कच्चा दूध चढ़ाना शुभ नहीं माना जाता
यह भी पढ़ें - Vastu Tips: घर में मूर्ति स्थापित करते समय ध्यान रखें ये वास्तु नियम, मिलेगा देवी-देवताओं का आशीर्वाद