Move to Jagran APP

Telugu Hanuman Jayanti 2024: आज मनाई जा रही है तेलुगु हनुमान जयंती, इस विधि से करें बजरंगबली की आराधना

धार्मिक मान्यता है कि बजरंगबली की आराधना करने से कुंडली में व्याप्त शनि दोष समेत अन्य दोषों से मुक्ति मिलती है। साथ ही जीवन में सभी दुखों से छुटकारा मिलता है। तेलंगानआंध्र प्रदेश में ज्येष्ठ महीने के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि पर हनुमान जयंती मनाई जाती है। इस बार आंध्र तेलंगाना या तेलुगु जैसे दक्षिणी क्षेत्रों में हनुमान जयंती आज यानी 01 जून को मनाई जा रही है।

By Kaushik Sharma Edited By: Kaushik Sharma Updated: Sat, 01 Jun 2024 11:22 AM (IST)
Hero Image
Telugu Hanuman Jayanti 2024: आज मनाई जा रही है तेलुगु हनुमान जयंती, इस विधि से करें बजरंगबली की आराधना
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Telugu Hanuman Jayanti 2024: सनातन धर्म में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के परम भक्त हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व है। साथ ही जीवन के संकटों को दूर करने के लिए मंगलवार का व्रत किया जाता है। धार्मिक मान्यता है कि बजरंगबली की आराधना करने से कुंडली में व्याप्त शनि दोष समेत अन्य दोषों से मुक्ति मिलती है। साथ ही जीवन में सभी दुखों से छुटकारा मिलता है।

हनुमान जयंती को बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस शुभ अवसर पर बजरंगबली की विशेष पूजा करने का विधान है। साथ ही मंदिरों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। तेलंगान और आंध्र प्रदेश में ज्येष्ठ महीने के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि पर हनुमान जयंती मनाई जाती है। इस बार आंध्र, तेलंगाना या तेलुगु जैसे दक्षिणी क्षेत्रों में हनुमान जयंती आज यानी 01 जून (Kab Hai Telugu Hanuman Jayanti 2024) को मनाई जा रही है। चलिए जानते हैं इस शुभ अवसर पर हनुमान जी की पूजा किस तरह करनी चाहिए?

यह भी पढ़ें: Apara Ekadashi 2024: अपरा एकादशी पर जरूर करें भगवान कृष्ण की पूजा, जीवन में आएगी खुशहाली

तेलुगु हनुमान जयंती पूजा विधि (Telugu Hanuman Jayanti Puja Vidhi)

  • इस दिन सुबह जल्दी उठें और स्नान कर साफ वस्त्र धारण करें।
  • इसके बाद सूर्य देव को जल अर्पित करें।
  • मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा को विराजमान करें।
  • अब उन्हें पुष्प, लाल चोला और लाल सिंदूर आदि चीजें अर्पित करें।
  • इसके बाद घी का दीपक जलाकर हनुमान जी की आरती करें।
  • हनुमान जी के मंत्रों का जाप करें और हनुमान चालीसा पढ़ें।
  • इस दिन सुंदरकांड का पाठ करना फलदायी होता है।
  • भगवान हनुमान जी को लड्डू, जलेबी, फल और मिठाई समेत आदि चीजों का भोग लगाएं।
  • अंत में लोगों में प्रसाद का वितरण करें और खुद भी ग्रहण करें।
हनुमान मंत्र (Hanuman Mantra)

1. ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा!

2. ऊँ नमो हनुमते रुद्रावताराय विश्वरूपाय अमितविक्रमाय

प्रकट-पराक्रमाय महाबलाय सूर्यकोटिसमप्रभाय रामदूताय स्वाहा।

3. मनोजवं मारुततुल्यवेगं, जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठम्।

वातात्मजं वानरयूथमुख्यं, श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये॥

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti tips: किन जगहों पर नहीं बनाना चाहिए घर? जानिए क्या कहती है चाणक्य की नीति

अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।