Sankashti Chaturthi 2023: संकष्टी चतुर्थी पर हर्षण योग समेत बन रहे हैं ये संयोग, प्राप्त होगा कई गुना फल
Vighnaraja Sankashti Chaturthi 2023 इस दिन विघ्नहर्ता गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना की जाती है। साथ ही उनके निमित्त व्रत उपवास रखा जाता है। इस व्रत के पुण्य प्रताप से साधक को सभी प्रकार के सांसारिक सुखों की प्राप्ति होती है। साथ ही जीवन में व्याप्त दुख और संकट दूर हो जाते हैं। अतः साधक श्रद्धा भाव से भगवान गणेश की पूजा-उपासना करते हैं।
By Pravin KumarEdited By: Pravin KumarUpdated: Mon, 02 Oct 2023 09:21 AM (IST)
धर्म डेस्क, नई दिल्ली | Vighnaraja Sankashti Chaturthi 2023: सनातन पंचांग के अनुसार, 2 अक्टूबर को विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी है। यह पर हर वर्ष आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है। इस दिन विघ्नहर्ता गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना की जाती है। साथ ही उनके निमित्त व्रत उपवास रखा जाता है। इस व्रत के पुण्य प्रताप से साधक को सभी प्रकार के सांसारिक सुखों की प्राप्ति होती है। साथ ही जीवन में व्याप्त दुख और संकट दूर हो जाते हैं। अतः साधक श्रद्धा भाव से भगवान गणेश की पूजा-उपासना करते हैं। ज्योतिषियों की मानें तो विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी पर दुर्लभ हर्षण योग समेत कई अद्भुत और शुभ संयोग बन रहे हैं। इस दौरान पूजा करने से साधक को कई गुना अधिक फल प्राप्त होता है। आइए, शुभ योग के बारे में जानते हैं-
यह भी पढ़ें- Pitru Paksha 2023: पितृ पक्ष के दौरान इन वास्तु नियमों का रखें ध्यान, घर में बनी रहेगी सुख-शांति
शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, आश्विन माह की चतुर्थी 02 अक्टूबर को सुबह 07 बजकर 36 मिनट से शुरू हुई है और अगले दिन यानी 03 अक्टूबर को सुबह 06 बजकर 11 मिनट पर समाप्त होगी। सनातन धर्म में उदया तिथि मान है। अतः 02 अक्टूबर को विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी मनाई जाएगी।
हर्षण योग
विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी के दिन हर्षण योग का निर्माण हो रहा है। इस योग में भगवान गणेश की पूजा करने से साधक को अमोघ फल की प्राप्ति होती है। ज्योतिष हर्षण योग में शुभ कार्य करने की सलाह देते हैं। हालांकि, पितृ पक्ष में शुभ काम नहीं किया जाता है। अतः हर्षण योग में आप गणपति बप्पा की पूजा विधि विधान से कर सकते हैं।सोमवार
विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी सोमवार के दिन है। सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित होता है। इस दिन शिव परिवार की पूजा करने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।