Vijaya Ekadashi 2023: विजया एकादशी पर विष्णु जी की पूजा करने के बाद जरूर करें ये एक काम, तभी मिलेगा पूर्ण फल
Vijaya Ekadashi 2023 विजया एकादशी पर सभी कामों में सफलता पाने के लिए भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करें। इसके साथ ही भगवान के समक्ष घी का दीपक जलाने के बाद विष्णु चालीसा का पाठ करें और अंत में आरती जरूर करें।
By Shivani SinghEdited By: Shivani SinghUpdated: Thu, 16 Feb 2023 08:38 AM (IST)
नई दिल्ली, Vijaya Ekadashi 2023: आज फाल्गुन मास की पहली एकादशी पड़ रही हैं। पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को विजया एकादशी कहा जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, आज के दिन शुभ काम शुरू करने से उसमें जरूर सफलता हासिल होती है। इसके साथ ही हर तरह के कष्टों से छुटकारा मिल जाता है। आज के दिन भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा अर्चना करनी चाहिए। इसके साथ ही अंत में घी का दीपक, धूप जलाने के साथ श्री विष्णु चालीसा और विष्णु आरती जरूर करें। माना जाता है कि ऐसा करने से आरती पूजा पूर्ण होगी। जानिए विष्णु चालीसा और आरती के बारे में।
Vijaya Ekadashi 2023: विजया एकादशी पर बिल्कुल भी न करें ये काम, जानिए कौन से काम करना होगा शुभ
भगवान विष्णु की आरती
ॐ जय जगदीश हरे, स्वामी! जय जगदीश हरे।भक्तजनों के संकट क्षण में दूर करे॥
जो ध्यावै फल पावै, दुख बिनसे मन का।
सुख-संपत्ति घर आवै, कष्ट मिटे तन का॥ ॐ जय...॥मात-पिता तुम मेरे, शरण गहूं किसकी।तुम बिनु और न दूजा, आस करूं जिसकी॥ ॐ जय...॥तुम पूरन परमात्मा, तुम अंतरयामी॥पारब्रह्म परेमश्वर, तुम सबके स्वामी॥ ॐ जय...॥Vijaya Ekadashi 2023: विजया एकादशी आज, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
तुम करुणा के सागर तुम पालनकर्ता।मैं मूरख खल कामी, कृपा करो भर्ता॥ ॐ जय...॥तुम हो एक अगोचर, सबके प्राणपति।किस विधि मिलूं दयामय! तुमको मैं कुमति॥ ॐ जय...॥दीनबंधु दुखहर्ता, तुम ठाकुर मेरे।अपने हाथ उठाओ, द्वार पड़ा तेरे॥ ॐ जय...॥विषय विकार मिटाओ, पाप हरो देवा।श्रद्धा-भक्ति बढ़ाओ, संतन की सेवा॥ ॐ जय...॥तन-मन-धन और संपत्ति, सब कुछ है तेरा।
तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा॥ ॐ जय...॥जगदीश्वरजी की आरती जो कोई नर गावे।कहत शिवानंद स्वामी, मनवांछित फल पावे॥ ॐ जय...॥