Vinayak Chaturthi 2024: विनायक चतुर्थी पर करें राशि अनुसार इन मंत्रों का जाप, जीवन के संकट होंगे दूर
ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर गणपति बप्पा की पूजा और व्रत किया जाता है। इस बार विनायक चतुर्थी का पर्व 10 जून को मनाया जाएगा। धार्मिक मान्यता के अनुसार चतुर्थी तिथि पर भगवान गणेश की आराधना करने से जातक को सभी प्रकार के संकटों से छुटकारा मिलता है। साथ ही सुख और सौभाग्य में भी अपार वृद्धि होती है।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Vinayak Chaturthi 2024 Mantra: हिंदू धर्म में विनायक चतुर्थी का अधिक महत्व है। इस विशेष दिन पर भगवान शिव के पुत्र गणपति बप्पा की पूजा और व्रत किया जाता है। ज्येष्ठ माह में विनायक चतुर्थी का पर्व 10 जून (Vinayak Chaturthi 2024 Date) को मनाया जाएगा। धार्मिक मान्यता के अनुसार, चतुर्थी तिथि पर भगवान गणेश की आराधना करने से जातक को सभी प्रकार के संकटों से छुटकारा मिलता है। साथ ही सुख और सौभाग्य में भी अपार वृद्धि होती है। अगर आप भी अपना जीवन सुखमय चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में दिए गए राशि अनुसार मंत्रों का जाप विनायक चतुर्थी पर करें।
विनायक चतुर्थी 2024 डेट और शुभ मुहूर्तहिंदू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 09 जून, 2024 दोपहर 03 बजकर 44 मिनट पर शुरू होगी। वहीं, इसका समापन अगले दिन 10 जून, 2024 दोपहर 04 बजकर 14 मिनट पर होगा। ऐसे में विनायक चतुर्थी का व्रत 10 जून को रखा जाएगा।
राशि अनुसार करें इन मंत्रो का जाप
-
मेष राशि के जातक एकदंत संकष्टी चतुर्थी पर 'ॐ महागणपतये नमः' मंत्र का जाप करें।
-
वृषभ राशि के जातक विनायक चतुर्थी पर 'ॐ महाकालाय नमः' मंत्र का जाप करें।
- मिथुन राशि के जातक विनायक चतुर्थी पर 'ॐ महोदराय नमः' मंत्र का जाप करें।
- कर्क राशि के जातक विनायक चतुर्थी पर 'ॐ महावीराय नमः' मंत्र का जाप करें।
- सिंह राशि के जातक विनायक चतुर्थी पर 'ॐ प्रथमाय नमः' मंत्र का जाप करें।
- कन्या राशि के जातक विनायक चतुर्थी पर 'ॐ पुराण पुरुषाय नमः' मंत्र का जाप करें।
- तुला राशि के जातक विनायक चतुर्थी पर 'ॐ अग्रगण्याय नमः' मंत्र का जाप करें।
- वृश्चिक राशि के जातक विनायक चतुर्थी पर 'ॐ सर्वोपास्याय नमः' मंत्र का जाप करें।
- धनु राशि के जातक विनायक चतुर्थी पर 'ॐ पञ्चहस्ताय नमः' मंत्र का जाप करें।
- मकर राशि के जातक विनायक चतुर्थी पर 'ॐ कुमारगुरवे नमः' मंत्र का जाप करें।
- कुंभ राशि के जातक विनायक चतुर्थी पर 'ॐ मोदकप्रियाय नमः' मंत्र का जाप करें।
- मीन राशि के जातक विनायक चतुर्थी पर 'ॐ मङ्गलप्रदाय नमः' मंत्र का जाप करें।