Weekly Vrat 20 To 26 March 2023: चैत्र नवरात्रि, गुड़ी पड़वा से लेकर अमावस्या तक, देखें पूरी लिस्ट
Weekly Vrat 20 To 26 March 2023 मार्च माह के चौथे सप्ताह की शुरुआत हो चुकी है। इस सप्ताह कई बड़े व्रत त्योहार पड़ रहे हैं। जानिए हिंदू कैलेंडर के अनुसार इस सप्ताह पड़ने वाले व्रत त्योहारों के बारे में
By Shivani SinghEdited By: Shivani SinghUpdated: Mon, 20 Mar 2023 12:09 PM (IST)
नई दिल्ली, Weekly Vrat 20 To 26 March 2023: हिंदू कैलेंडर के अनुसार, चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के साथ नए सप्ताह की शुरुआत हो चुकी है। मार्च माह का ये सप्ताह काफी खास है, क्योंकि इस सप्ताह की शुरुआत मासिक शिवरात्रि के साथ हो रही है। इसके अलावा इस सप्ताह दर्श अमावस्या, गुड़ी पड़वा, हिंदू नववर्ष, चैत्र नवरात्रि, गौरी पूजा जैसे ढेरों व्रत त्योहार पड़ रहे हैं। जानिए हिंदू कैलेंडर के अनुसार इस सप्ताह पड़ने वाले व्रत त्योहारों के बारे में।
मार्च माह के चौथे सप्ताह के व्रत त्योहार
20 मार्च 2023, सोमवार- मास शिवरात्रिपंचांग के अनुसार, हर मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मास शिवरात्रि पड़ती है। इस दिन भगवान शिव की विधिवत पूजा करने का विधान है। माना जाता है कि मास शिवरात्रि के दिन शिव जी के साथ मां पार्वती की पूजा करने से हर तरह के कष्टों से छुटकारा मिल जाता है।
21 मार्च, 2023, मंगलवार- दर्श अमावस्या
चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को चैत्र अमावस्या, दर्श अमावस्या, भूतड़ी अमावस्या जैसे नामों से जाना जाता है। मान्यता है कि इस अमावस्या के दिन भूत-प्रेत की समस्या से छुटकारा पाने के लिए कुछ ज्योतिष संबंधी उपाय करना शुभ होगा। इसके साथ ही इस दिन स्नान-दान का विशेष महत्व है।
22 मार्च 2023, बुधवार-गुड़ी पड़वा, चैत्र नवरात्रि आरंभ, झूलेलाल जयंती
गुड़ी पड़वा 2023चैत्र मास की शुक्ल प्रतिपदा गुड़ी पड़वा या वर्ष प्रतिपदा या युगादि के नाम से जानी जाती है। गुड़ी का मतलब है विजय पताका। ये पर्व मुख्य रूप से मराठी समुदाय में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। इसे देश में अलग-अलग नामों से जाना जाता है।चैत्र नवरात्रि 2023हिंदू कैलेंडर के अनुसार, हर साल में दो बार नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। पहला चैत्र नवरात्रि पर और दूसरा अश्विन माह में पड़ता है जिसे शारदीय नवरात्रि कहा जाता है। चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को चैत्र नवरात्रि व्रत आरंभ हो जाता है। इस साल पूरे 9 दिनों तक इस व्रत को रखा जा रहा है। 22 मार्च को शुरू हुई चैत्र नवरात्रि 30 मार्च को समाप्त होगी।