Aaj ka Panchang 01 April 2023: नवसंवत्सर 2080 का पहला एकादशी व्रत आज, जानिए शुभ मुहूर्त और शुभ योग का समय
Aaj ka Panchang 01 April 2023 आज चैत्र शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के दिन भगवान विष्णु की पूजा का विधान है। आइए जानते हैं आज के दिन क्या है राहुकाल की अवधि और पूजा के लिए शुभ समय।
By Shantanoo MishraEdited By: Shantanoo MishraUpdated: Sat, 01 Apr 2023 06:00 AM (IST)
नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क | Aaj ka Panchang 01 April 2023: आज 01 अप्रैल 2023, बुधवार के दिन चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है। आज चैत्र मास का अंतिम और विक्रम संवत 2080 का पहला एकादशी व्रत रखा जाएगा। पंचांग के अनुसार आज के दिन शुभ मुहूर्त में भगवान विष्णु की पूजा करने से साधक को विशेष फल प्राप्त होता है। आइए पंचांग से जानते हैं सूर्योदय का समय, शुभ मुहूर्त और राहुकाल की अवधि।
आज का पंचांग ( Panchang 01 April 2023)
चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि समाप्त- 02 अप्रैल, रविवार को सुबह 04 बजकर 19 परचैत्र मास की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि प्रारंभ- 02 अप्रैल, रविवार को सुबह 04 बजकर 19 पर
अश्लेशा नक्षत्र- 02 अप्रैल को सुबह 04 बजकर 48 मिनट तकधृति योग- 02 अप्रैल सुबह 02 बजकर 45 मिनट तक
विशेष- कामदा एकादशी व्रत
चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के दिन कामदा एकादशी व्रत रखा जाता है। इस विशेष दिन पर भगवान विष्णु की पूजा का विधान है। शास्त्रों में बताया गया है कि एकादशी के दिन श्री हरि की उपासना करने से साधकों की सभी मनोकामना पूर्ण हो जाती है और व्यक्ति को अनजाने में हुई गलतियों से मुक्ति प्राप्त हो जाती है। कामदा एकादशी के दिन शुभ मुहूर्त में पूजा पाठ करने से व्रत और पूजा का विशेष लाभ मिलता है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है।