पंचांग के अनुसार आज 02 फरवरी 2024 शुक्रवार के दिन माघ माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि है। दोपहर बाद अष्टमी तिथि शुरू हो जाएगी। ऐसे में इस तिथि पर मासिक कृष्ण जन्माष्टमी और कालाष्टमी मनाई जाएगी। आइए पंडित हर्षित शर्मा जी से जानते हैं आज का पंचांग (Aaj ka Panchang) और पढ़ते हैं शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat) और राहुकाल के विषय में।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Aaj ka Panchang 02 February 2024: आज यानी 02 फरवरी 2024, शुक्रवार का दिन है। पंचांग के अनुसार, आज माघ माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि है जो दोपहर 04 बजकर 05 मिनट तक रहने वाली है। इसके बाद अष्टमी तिथि आरंभ हो जाएगी। ऐसे में इस तिथि पर मासिक कृष्ण जन्माष्टमी और कालाष्टमी मनाई जाएगी। आइए पढ़ते हैं आज का पंचांग।
आज का पंचांग (Panchang 02 February 2024)
माघ मास के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि समाप्त - दोपहर 04 बजकर 05 मिनट पर
नक्षत्र - स्वाति
ऋतु - शिशिर
शुभ समय
ब्रह्म मुहूर्त - 05 बजकर 24 मिनट से 06 बजकर 17 मिनट तकविजय मुहूर्त - दोपहर 02 बजकर 23 मिनट से 03 बजकर 07 मिनट तकगोधूलि मुहूर्त - शाम 05 बजकर 58 मिनट से 06 बजकर 24 मिनट तकअभिजीत मुहूर्त - दोपहर 12 बजकर 13 मिनट से 12 बजकर 56 मिनट तक
अशुभ समय
राहुकाल - सुबह 11 बजकर 13 मिनट से 12 बजकर 35 मिनट तकगुलिक काल - सुबह 08 बजकर 30 मिनट से 09 बजकर 52 मिनट तकदिशा शूल - पश्चिमनक्षत्र के लिए उत्तम ताराबल - अश्विनी, कृत्तिका, मृगशिरा, आर्द्रा, पुनर्वसु, पुष्य, मघा, उत्तरा फाल्गुनी, चित्रा, स्वाति, विशाखा, अनुराधा, मूल, उत्तराषाढ़ा, धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद
राशि के लिए उत्तम चन्द्रबलम - मेष, वृषभ, सिंह, तुला, धनु, मकर
सूर्योदय और सूर्यास्त का समय
सूर्योदय - सुबह 07 बजकर 09 मिनट परसूर्यास्त - शाम 06 बजेचंद्रोदय - रात 12 बजकर 42 मिनट सेचंद्रास्त - सुबह 11 बजकर 07 मिनट परचन्द्र राशि - तुला
शुक्रवार के उपाय
अगर आप आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं या फिर घर में क्लेश का वातावरण रहता है। तो ऐसे में आप शुक्रवार के दिन सुबह-शाम दोनों समय घी का दीपक जलाकर लक्ष्मी माता के इन नाम का जप करें और सच्चे मन से माता से अपनी स्थिति सुधारने की प्रार्थना करें। माता के इन सभी नाम का जप करने से जातक को जल्द ही सफलता प्राप्त होगी और माता की विशेष कृपा बनी रहेगी -ॐ आद्यलक्ष्मी नमः
ॐ विद्या लक्ष्मी नमः ॐ सौभाग्य लक्ष्मी नमःॐ अमृत लक्ष्मी नमः ॐ काम लक्ष्मी नमः ॐ सत्य लक्ष्मी नमः ॐ भोग लक्ष्मी नमः ॐ योग लक्ष्मी नमःडिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'