Aaj ka Panchang 02 Jan 2024: मंगलवार व्रत पर 'त्रिपुष्कर योग' समेत बन रहे हैं ये 5 संयोग, प्राप्त होगा अक्षय फल
Aaj ka Panchang 02 January 2024 धार्मिक मान्यता है कि हनुमान जी की पूजा-उपासना करने से साधक के जीवन में व्याप्त सभी दुख और संकट यथाशीघ्र दूर हो जाते हैं। साथ ही करियर और कारोबार में मन मुताबिक सफलता मिलती है। ज्योतिषियों की मानें तो पौष माह के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि पर दुर्लभ त्रिपुष्कर योग समेत 5 अन्य अद्भुत संयोग बन रहे हैं।
By Pravin KumarEdited By: Pravin KumarUpdated: Tue, 02 Jan 2024 06:00 AM (IST)
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Aaj ka Panchang 02 January 2024: आज मंगलवार 02 जनवरी है। यह दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के परम भक्त हनुमान जी को समर्पित होता है। अतः मंगलवार के दिन हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा की जाती है। साथ ही हनुमान जी के निमित्त मंगलवार का व्रत रखा जाता है। धार्मिक मान्यता है कि हनुमान जी की पूजा-उपासना करने से साधक के जीवन में व्याप्त सभी दुख और संकट यथाशीघ्र दूर हो जाते हैं। साथ ही करियर और कारोबार में मन मुताबिक सफलता मिलती है। ज्योतिषियों की मानें तो पौष माह के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि पर दुर्लभ त्रिपुष्कर योग समेत 5 अन्य अद्भुत संयोग बन रहे हैं। इन योग में हनुमान जी की पूजा करने से अक्षय फल की प्राप्ति होती है।
शुभ मुहूर्त
पौष माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि शाम 05 बजकर 10 मिनट तक है। इसके पश्चात, सप्तमी तिथि शुरू हो जाएगी। ज्योतिषियों की मानें तो आज 'सौभाग्य' योग समेत 5 शुभ संयोग बन रहे हैं। ज्योतिष इन योग को शुभ मानते हैं। इन योग में हनुमान जी की पूजा करने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी। आज त्रिपुष्कर योग और रवि योग का भी निर्माण हो रहा है।
योग
आज पौष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर 'सौभाग्य' योग का निर्माण हो रहा है। सौभाग्य योग रात भर है। इसके अलावा, आज वणिज करण का भी निर्माण हो रहा है। इस योग का निर्माण शाम 05 बजकर 10 मिनट तक है।सूर्योदय और सूर्यास्त का समय
सूर्योदय - सुबह 07 बजकर 14 मिनट परसूर्यास्त - शाम 05 बजकर 36 मिनट पर
चन्द्रोदय- देर रात 11 बजकर 17 मिनट परचंद्रास्त- सुबह 11 बजकर 19 मिनट पर