Aaj Ka Panchang 11 June 2024: आज मनाया जाएगा तीसरा बड़ा मंगल, जानें शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग
ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले वाले सभी मंगलवार को बड़ा मंगल के नाम से जाना जाता है। मान्यता है कि इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से संकटों से निजात मिलती है। साथ ही आज ज्येष्ठ माह शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि भी है। पंचांग के अनुसार इस तिथि पर कई योग का भी निर्माण हो रहा है। आइए पढ़ते हैं आज का पंचांग।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Aaj Ka Panchang 11 June 2024: आज 11 जून 2024, मंगलवार का दिन है। ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले वाले सभी मंगलवार को बड़ा मंगल के नाम से जाना जाता है। मान्यता है कि इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से संकटों से निजात मिलती है। साथ ही आज ज्येष्ठ माह शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि भी है। पंचांग के अनुसार, इस तिथि पर कई योग का भी निर्माण हो रहा है। ऐसे में आइए पढ़ते हैं आज का पंचांग और पंडित हर्षित जी से जानते हैं शुभ मुहूर्त और राहुकाल के विषय में।
यह भी पढ़ें: Lord Ram: इस वजह से दो पुत्रों की मां बनी थीं देवी सुमित्रा, जानें यह पौराणिक कथा
Aaj Ka Panchang 11 June 2024: आज का पंचांग -
पंचांग के अनुसार, आज ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि शाम 05 बजकर 30 मिनट तक रहेगी।
ऋतु - ग्रीष्म
चन्द्र राशि - कर्कसूर्योदय और सूर्यास्त का समयसूर्योदय - सुबह 05 बजकर 32 मिनट परसूर्यास्त - शाम 07 बजकर 20 मिनट परचंद्रोदय - सुबह 09 बजकर 45 मिनट परचंद्रास्त - रात 11 बजकर 39 मिनट पर।शुभ मुहूर्त
ब्रह्म मुहूर्त - 04 बजकर 02 मिनट से 04 बजकर 42 मिनट तक
विजय मुहूर्त - दोपहर 02 बजकर 40 मिनट से 03 बजकर 36 मिनट तक
गोधूलि मुहूर्त - शाम 07 बजकर 15 मिनट से 07 बजकर 36 मिनट तकअशुभ समयराहु काल - दोपहर 12 बजकर 19 मिनट से 02 बजकर 05 मिनट पर
गुलिक काल - रात 07 बजकर 18 मिनट से शाम 07 बजकर 38 मिनट तक
कुलिक - दोपहर 01 बजकर 45 मिनट से 02 बजकर 45 मिनट तक दिशा शूल - उत्तरताराबलअश्वनी, भरणी, रोहिणी, आर्द्रा, पुष्य, आश्लेषा, मघा, पूर्वा फाल्गुनी, हस्त, स्वाति, अनुराधा, ज्येष्ठा, मूल, पूर्वाषाढ़ा, श्रवण, शतभिषा, उत्तराभाद्रपद, रेवतीचन्द्रबलवृषभ, कर्क, कन्या, तुला, मकर, कुम्भयह भी पढ़ें: Nirjala Ekadashi 2024: निर्जला एकादशी पर इन उपाय से मनोवांछित फल की होगी प्राप्ति, कार्यों में मिलेगी सफलता
अस्वीकरण: ''इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है''।