Aaj ka Panchang 28 September 2024: आज किया जाएगा इंदिरा एकादशी का व्रत, पंचांग से जानें शुभ मुहूर्त
आज आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि है। इस दिन पर पितृ पक्ष में आने वाली इंदिरा एकादशी का व्रत किया जाएगा। साथ ही आज पितृ पक्ष का द्वादशी तिथि का श्राद्ध भी किया जाएगा। ऐसे में इस दिन पर कई शुभ-अशुभ योग भी बन रहे हैं। तो चलिए पढ़ते हैं पंचांग से जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Aaj ka Panchang 28 September 2024: आज 28 सितंबर 2024, शनिवार के दिन आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि है। इस दिन पर इंदिरा एकादशी का व्रत किया जाएगा। यह तिथि भगवान विष्णु के साथ-साथ पितरों की कृपा प्राप्ति के लिए भी शुभ मानी गई है। ऐसे में आइए पंडित हर्षित शर्मा जी से जानते हैं आज का पंचांग और शुभ मुहूर्त के विषय में।
आज का पंचांग (Panchang 28 September 2024)
आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि समाप्त - दोपहर 02 बजकर 47 मिनट तक
नक्षत्र - आश्लेषा
वार - शनिवारऋतु - शरद
शुभ समय
ब्रह्म मुहूर्त - प्रातः 04 बजकर 36 मिनट से 05 बजकर 24 मिनट तकगोधूलि मुहूर्त - शाम 06 बजकर 10 मिनट से 06 बजकर 34 मिनट तकनिशिता मुहूर्त - रात्रि 11 बजकर 48 मिनट से 29 सितंबर रात 12 बजकर 36 मिनट तकअभिजीत मुहूर्त - सुबह 11 बजकर 50 मिनट से दोपहर 12 बजकर 38 मिनट तकअमृत काल - रात्रि 01 बजकर 53 मिनट से 29 सितंबर मध्य रात्रि 03 बजकर 38 मिनट तक