Aja Ekadashi 2023: अजा एकादशी पर शुभ मुहूर्त में करें इन चीजों का दान, दूर होंगी सभी समस्याएं
Aja Ekadashi 2023 2023 हिन्दू धर्म में एकादशी व्रत को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जो व्यक्ति भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि के दिन अजा एकादशी व्रत रखता है उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में लाभ प्राप्त होता है। इस दिन भगवान विष्णु की उपासना करने से साधक को सभी पापों से मुक्ति प्राप्त हो जाती है और उनकी मनोकामना पूर्ण होती है।
By Shantanoo MishraEdited By: Shantanoo MishraUpdated: Sat, 09 Sep 2023 01:46 PM (IST)
नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क । Aja Ekadashi 2023 Upay: ज्योतिष पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि के दिन अजा एकादशी व्रत रखा जाएगा। इस विशेष दिन पर भगवान विष्णु की उपासना करने से साधक को सभी पापों से मुक्ति प्राप्त हो जाती है और उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। बता दें कि इस वर्ष अजा एकादशी व्रत 10 सितंबर 2023, रविवार के दिन रखा जाएगा। शास्त्रों में यह भी बताया गया है कि अजा एकादशी व्रत के दिन दान-धर्म करने से व्यक्ति को विशेष लाभ मिलता है, साथ ही अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है।
अजा एकादशी 2023 शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 09 सितंबर शाम 07 बजकर 17 मिनट से शुरू होगी और 10 सितंबर रात्रि 09 बजकर 28 मिनट पर समाप्त हो जाएगी। उदया तिथि के अनुसार अजा एकादशी व्रत 10 सितंबर 2023, रविवार के दिन रखा जाएगा। इस विशेष दिन पर पुनर्वसु नक्षत्र, पुष्य नक्षत्र, वरीयान योग, रवि पुष्य योग और सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है। जिन्हें पूजा पाठ के लिए श्रेष्ठ माना जाता है।
वरीयान योग: रात्रि 11 बजकर 20 मिनट तक
पुनर्वसु नक्षत्र: शाम 05 बजकर 06 मिनट तकपुष्य नक्षत्र: शाम 05 बजकर 06 मिनट से प्रारंभ
रवि पुष्य योग: शाम 05 बजकर 06 मिनट से 11 सितंबर सुबह 05 बजकर 26 मिनट तकसर्वार्थ सिद्धि योग: शाम 05 बजकर 06 मिनट से 11 सितंबर सुबह 05 बजकर 26 मिनट तक