Move to Jagran APP

Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी की कृपा के लिए जरूर करें ये कार्य, भूलकर भी न करें ऐसी गलतियां

अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2024) का पर्व शुभता का प्रतीक है। इस शुभ अवसर पर मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा का विधान है। ऐसा कहा जाता है कि जो लोग सच्चे भाव के साथ इस तिथि पर धन की देवी की पूजा और खरीदारी करते हैं उन्हें सौभाग्य की प्राप्ति होती है तो आइए इस दिन से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातों को जानते हैं -

By Vaishnavi Dwivedi Edited By: Vaishnavi Dwivedi Updated: Fri, 10 May 2024 11:48 AM (IST)
Hero Image
Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर इन बातों का रखें ध्यान -
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Akshaya Tritiya 2024: सनातन धर्म में अक्षय तृतीया का दिन बेहद शुभ माना जाता है। इसे दीपावली और धनतेरस की तरह ही बहुत खास माना जाता है। इस तिथि पर देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा होती हैं। इस बार यह पर्व 10 मई, 2024 यानी आज मनाया जा रहा है। ऐसी मान्यता है कि जो लोग सच्चे भाव के साथ इस तिथि पर पूजा-पाठ, दान, खरीदारी जैसे शुभ कार्य करते हैं उन्हें शुभ फलों की प्राप्ति होती है। वहीं, ज्योतिष शास्त्र में इस दिन को लेकर काफी सारी बातें बताई गई हैं, जिनका पालन करना जरूरी होता है, तो आइए उनके बारे में जानते हैं -

अक्षय तृतीया पर क्या करना चाहिए ?

  • अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
  • सोना खरीदना एक पुरानी परंपरा है जो घर में वैभव लाता है।
  • यह तिथि निवेश के लिए भी बेहद शुभ मानी जाती है।
  • इस शुभ दिन पर कारोबार शुरू करना अत्यधिक शुभ माना जाता है।
  • इस तिथि पर वाहन खरीदने से लेकर बच्चों के लिए बचत योजना शुरू करने जैसा स्मार्ट निवेश भविष्य में सकारात्मकता लाता है।
  • अक्षय तृतीया पर विवाह और सगाई जैसे विशेष समारोह करना भी बहुत अच्छा माना जाता है।
  • अक्षय तृतीया पर नकारात्मक परिणाम को रोकने के लिए व्रत किया जाता है।

अक्षय तृतीया पर क्या नहीं करना चाहिए ?

  • अक्षय तृतीया पर घर को साफ रखने की सलाह दी जाती है।
  • अक्षय तृतीया के दिन शराब पीने, नाखून काटने और सट्टेबाजी जैसी आदतों से बचना चाहिए।
  • इस दिन कर्ज लेने या पैसा उधार लेने से बचना चाहिए, क्योंकि इसके नकारात्मक परिणाम देखने को मिलते हैं।
  • अक्षय तृतीया पर तामसिक चीजें जैसे - प्याज, लहसुन, मछली और मांस खाने से बचना चाहिए।
  • अक्षय तृतीया पर किसी का अपमान भूलकर भी नहीं करना चाहिए।
  • इस तिथि पर घर में लड़ाई-झगड़ा नहीं करना चाहिए।
यह भी पढ़ें: Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर इस शुभ समय में खरीदें सोना, घर में होगा सुख और समृद्धि का वास

डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'