Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर तिजोरी में रखें ये चीजें, जीवन में कभी नहीं होगी धन की कमी
अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2024) हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है। यह दिन सभी शुभ कार्यों के लिए अच्छा माना जाता है। पंचांग के अनुसार हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर अक्षय तृतीया मनाई जाती है। शुभ अवसर पर स्नान-दान तप करने का विधान है। साथ ही मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की जाती है।
तिजोरी में रखें ये चीजें
-
मान्यता है कि श्रीयंत्र सुख-संपत्ति प्रदान करता है। अक्षय तृतीया पर तिजोरी में श्रीयंत्र को रखने से जातक को जीवन में विशेष लाभ प्राप्त होता है। इसे तिजोरी में रखने से पहले पूजा कर गंगाजल से पवित्र करें। इसके बाद 'ऊँ श्रीं' मंत्र का 108 बार जाप करें। मां लक्ष्मी की पूजा करने के पश्चात तिजोरी में श्रीयंत्र को स्थापित करें। इस उपाय को करने से तिजोरी धन से सदैव भरी रहती है।
-
अक्षय तृतीया पर सोना और चांदी खरीदना शुभ माना जाता है। अक्षय तृतीया पर चांदी के सिक्के को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखें या फिर जिस जगह पर आप पैसे रखते हैं वहां इसे रख दें। मान्यता है कि ऐसा करने से कभी धन की कमी नहीं होती और पैसों से तिजोरी हमेशा भरी रहती है।
- घर में कुबेर यंत्र को धन की प्राप्ति के लिए रखा जाता है। आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए कुबेर यंत्र की पूजा-अर्चना की जाती है। अगर आप सुख, समृद्धि, सौभाग्य और धन की प्राप्ति चाहते हैं, तो अक्षय तृतीया पर कुबेर यंत्र की पूजा करें और इसे तिजोरी में स्थापित करें। माना जाता है कि तिजोरी में कुबेर यंत्र रखने से धन की नहीं होती।
- वास्तु शास्त्र में तिजोरी को रखने के लिए भी सही दिशा का वर्णन किया गया है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, तिजोरी को घर में दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना शुभ माना जाता है। अपने लॉकर को इस प्रकार रखें कि उसका दरवाजा उत्तर की तरफ खुलना चाहिए।
डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/जयोतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देंश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।