Move to Jagran APP

Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर इन राशियों को मिलेगा लाभ, मेहरबान रहेंगी मां लक्ष्मी

हर साल वैशाख माह में आने वाली शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया के रूप में मनाया जाता है। हिंदू धर्म में इस दिन को बहुत ही शुभ माना जाता है। अक्षय तृतीया का दिन धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना के लिए समर्पित माना गया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि अक्षय तृतीया का दिन किन राशियों के लिए लाभकारी होने वाला है।

By Suman Saini Edited By: Suman Saini Updated: Sat, 04 May 2024 11:24 AM (IST)
Hero Image
Akshaya Tritiya 2024 अक्षय तृतीया पर इन राशियों को होगा लाभ।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Akshaya Tritiya 2024 Date: पंचांग के अनुसार, 10 मई, 2024 को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी। इस तिथि को हिंदू धर्म में विशेष महत्व दिया गया है। माना जाता है कि अक्षय तृतीया पर कोई भी शुभ या मांगलिक कार्य बिना शुभ मुहूर्त देखे किया जा सकता है। इसलिए इसे एक सर्व सिद्ध मुहूर्त कहा जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन सोने-चांदी की खरीदारी करना अत्यंत शुभ माना जाता है।

मेष राशि

अक्षय तृतीया का समय मेष राशि के जातकों के लिए अच्छा रहने वाला है। इस दौरान आपको करियर और कारोबार में सकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं। साथ ही आपका रुका हुआ धन भी वापस मिल जाएगा। यदि आप नौकरी आदि के प्रयासरत हैं, तो आपको अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। घर-परिवार में भी माहौल अच्छा बना रहेगा।

मिथुन राशि

अक्षय तृतीया पर बनने वाले शुभ योग के कारण मिथुन राशि वालों जीवन में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। आपके ऊपर मां लक्ष्‍मी की विशेष कृपा बनी रहेगी। नौकरी आदि में प्रमोशन मिल सकता है। इस दौरान आपके करियर में शानदार ग्रोथ देखने को मिलेगी। आर्थिक स्थिति में भी लाभ देखने को मिलेगा। कुल मिलाकर यह समय आपके लिए अच्छा रहने वाला है।

सिंह राशि

सिंह राशि वालों के लिए भी अक्षय तृतीया का समय अच्छा माना जा रहा है। इस दौरान आपके लिए धन लाभ होने की संभावना है। कार्यक्षेत्र में नए अवसर प्राप्त होंगे। आपको आय के नए स्रोत भी प्राप्त हो सकते हैं। सेहत की दृष्टि से भी आपके लिए अक्षय तृतीया की समय शानदार रहने वाला है। पारिवारिक जीवन में प्रेम-संबंधों में उत्साह बना रहेगा। आपका अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने का भी मन कर सकता है।

यह भी पढ़ें - Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर होंगे बांके बिहारी के सर्वांग दर्शन, 100 किलो चंदन की दी जाएगी सेवा

WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें

डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'