Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Alvida Jumma Mubarak 2024: आज है रमजान का आखिरी जुमा, अपनों को इन संदेशों से भेजें मुबारकबाद

इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक साल का नौवां महीना रमजान का महीना होता है जिसमें रोजा रखने की परम्परा है। रमजान का महीना अल्लाह की इबादत और नेक काम करने के लिए समर्पित माना जाता है। ऐसे में 05 अप्रैल 2024 को रमजान का आ पड़ रहा है। ऐसे में आप अपने रिश्तेदारों और प्रियजनों को रमजान का आखिरी जुमा की मुबारकबाद कुछ इस तरह दे सकते हैं।

By Suman Saini Edited By: Suman Saini Updated: Fri, 05 Apr 2024 12:31 PM (IST)
Hero Image
Alvida Jumma Mubarak 2024 अपनों को इन संदेशों से भेजें रमजान के आखिरी जुमे की मुबारकबाद।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Alvida Jumma Mubarak 2024 Wishes: इस्लाम धर्म में रमजान के महीने को बहुत ही पाक माना गया है। इस्लामिक मान्यताओं के मुताबिक, रमजान में रोजा रखने से रोजेदार पर अल्लाह मेहरबान होते हैं, और उसके हर मुराद पूरी करते हैं। साथ ही इस्लाम धर्म में जुमा के दिन का खास महत्व माना गया है। वहीं, रमजान के महीने में पड़ने वाले जुमा का महत्व और भी कई गुना बढ़ जाता है। इसे अलविदा जुमा कहा जाता है और इस दिन को इस्लाम धर्म में एक पर्व की तरह मनाया जाता है।

अलविदा जुमा मुबारक 2024  (Alvida Jumma Mubarak 2024 Wishes in Hindi)

मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा

फ़ना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ

बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा

अलविदा जुम्मा मुबारक।


आपके चेहरे पर हंसी सदा रहे,

मेरा हर लफ्ज आपके लिए दुआ रहे,

जिंदगी में पाओ खुशी हर कदम पर,

दुनिया का हर गम सदा रहे दूर आपसे.

अलविदा जुम्मा मुबारक


या अल्लाह आज जुमा की नमाज के बाद जितने भी

हाथ तेरी बारगाह में दुआ के लिए उठे हैं

सब की दुआ कबूल फरमा

अलविदा जुमा की मुबारक 2024।


हवा की खुशबू मुबारक

फिजा को मौसम मुबारक

दिलों को प्यार मुबारक

आपको हमारी तरफ से अलविदा जुम्मा मुबारक।

तस्वीर-ए-कायनात का अक्स है अल्लाह,

दिल को जो जगा दे वो एहसास है अल्लाह,

ऐ बंदे मोमिन तेरा दिल क्यों उदास है,

हर पल-हर लम्हा तेरे पास है अल्लाह,

अलविदा जुम्मा मुबारक 2024।


हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा

मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा

फ़ना हो लब्ज-ए-गम यही हैं दुआ

बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा

अलविदा जुमा आपको मुबारक।

यह भी पढ़ें - Ramadan 2024: सारा दिन बनी रहेगी एनर्जी अगर सुबह सहरी में शामिल करेंगे ये 4 हेल्दी और टेस्टी ड्रिंक्स

अंधेरों को नूर देता है जिक्र उसका,

दिल को सुरूर देता है,

उसके दर पर जो भी मांगो,

वह अल्लाह है जरूर देता है,

अलविदा जुम्मा मुबारक।

WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें

मेरे दिल का नगीना है,

वो मेरे दिल में रहते हैं,

मेरा दिल एक मदीना है,

अलविदा माहे रमजान.

अलविदा जुम्मा मुबारक

डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'