Move to Jagran APP

Tips For Success In Exams: परीक्षा चाहे बोर्ड की हो या जिंदगी की, हर जगह काम आएंगे यह 10 जबरदस्त टिप्स

Tips For Success In Exams कई बार कड़ी मेहनत के बाद भी अच्छे परिणाम ना मिलने का कारण आपके द्वारा की गई छोटी-छोटी गलतियां या फिर अधिक दवाब हो सकता है। ऐसे में आप इन टिप्स को अपना सकते हैं। इनसे आपको अवश्य लाभ मिलेगा।

By Shivani SinghEdited By: Shivani SinghUpdated: Tue, 07 Mar 2023 02:04 PM (IST)
Hero Image
Tips For Success In Exams: परीक्षा में सफल होने के उपाय
नई दिल्ली, Astro Tips For Success In Exams: जिंदगी इम्तिहान लेती है। इस बात को हर कोई अच्छी तरह से जानता है कि जन्म से लेकर मृत्यु तक उसे किसी न किसी परीक्षा का सामना जरूर करना पड़ेगा। फिर चाहे बात बोर्ड परीक्षा जैसे एग्जाम की हो या जिंदगी में रोज आने वाली नई मुश्किलों की। हर जगह पास होने या जीतने की चिंता सताती रहती है, लेकिन इस सभी का परिणाम आपके द्वारा किए गए जतन और मेहनत ही तय करते है। हालांकि, फिर भी तमाम ऐसी बातें हैं जिन्हें अपनाकर कोई भी व्यक्ति इन परीक्षाओं में सफल हो सकता है। तो चलिए आपको बताते हैं एक आध्यात्मिक गुरु द्वारा दिए गए 10 ऐसे आसान से टिप्स, जो हर व्यक्ति के लिए हर वक्त में काम आएंगे।

मशहूर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू ऐप पर मौजूद आध्यात्मिक गुरु गौरांग दास ने एक पोस्ट करके हुए परीक्षा में सफल होने के बारे में बताया। उन्होंने कू पोस्ट में लिखा, “आयोजन से लेकर प्राथमिकता तय करने तक, असफलता को स्वीकार करने से लेकर अपने जुनून का पालन करने तक, और फोकस बनाने से लेकर मेंटर्स से मार्गदर्शन लेने तक, ये 10 टिप्स हर छात्र को कक्षा के अंदर और बाहर दोनों जगह सफल होने में मदद करेंगे।'

एग्जाम में सफल होने के टिप्स

गुरु गौरांग दास ने छात्रों को एग्जाम में सफल होने के लिए ये शानदार टिप्स दिए है जिन्हें अपनाकर आप सफलता की सीढ़ियों में चढ़ सकते हैं।

  1. अत्यधिक ध्यान विकसित करने के लिए अर्जुन की कहानियां पढ़ें।
  2. अपने दोस्तों की मंडली पर ध्यान दें। इस उम्र में आपके दोस्त आपकी आदतों को बहुत प्रभावित करते हैं।
  3.  प्राथमिकता का कौशल सीखकर अपने वक्त को प्रभावी रूप से प्रबंधित करें।
  4.  हमेशा जिज्ञासु दिमाग रखें। सवाल पूछने में कभी भी शर्म ना करें।
  5. असफल होने से ना डरें। असफलताओं को सीखने की प्रक्रिया का एक हिस्सा समझें।
  6.  जब भी कोई संशय हो, अपने शिक्षक या मार्गदर्शक से चर्चा करें। वे आपका उतार-चढ़ाव के बारे में मार्गदर्शन करेंगे।
  7. अपने दिमाग को तरोताजा और बेहतर करने के लिए पढ़ाई के बीच छोटे-छोटे ब्रेक लेना ना भूलें।
  8. ध्यान करने की आदत पैदा करें ताकि आपकी दिमाग तनाव मुक्त रहे।
  9.  अपने जुनून के पीछे जाने में मत घबराएं। ऐसा करने के लिए अपने गुरु से मार्गदर्शन प्राप्त करें।
  10. अपने दिन की शुरुआत भगवान कृष्ण का नाम लेकर करें।
गुरु गौरांग दास  कहते हैं कि ये छोटी-छोटी बातें हैं जिन्हें आपको फॉलो करना है और बस बड़ी से बड़ी टेंशन छूमंतर हो जाएगी। यहां कोई भी ऐसा उपाय नहीं बताया गया है जिसके लिए किसी विशेष वस्तु या व्यक्ति की जरूरत है। हां, बस आपको सही राह दिखाने के लिए सही गुरु जरूर चाहिए होगा। जो कोई भी हो सकता है। 

Koo App

आयोजन से लेकर प्राथमिकता तय करने तक, असफलता को स्वीकार करने से लेकर अपने जुनून का पालन करने तक, और फोकस बनाने से लेकर मेंटर्स से मार्गदर्शन लेने तक, ये 10 टिप्स हर छात्र को कक्षा के अंदर और बाहर दोनों जगह सफल होने में मदद करेंगे। इस पोस्ट को उन सभी छात्रों के साथ साझा करें जिन्हें आप जानते हैं! #Organizing #prioritizing #Accepting #failure #passion #buildingfocus #guidance #mentors #tip #focus #curious #guide #krishna #harekrishna #lordkrishna #krishnalove #krishnaleela #krishnaconsciousness #gaurangadas #monkforaction

View attached media content

- Gauranga Das (@gaurangadasofficial) 5 Mar 2023

Pic Credit- Freepik

डिसक्लेमर

'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।