Move to Jagran APP

Astrology Tips : इसलिए नहीं लिया जाता मंगलवार को कर्ज, यहां जानें मंगल ग्रह को कैसे करें शांत ?

Astrology मंगलवार के दिन मंगल ग्रह की पूजा का विधान है। यह स्वभाव से अत्यंत कठोर और क्रूर ग्रह माना जाता है। मंगल हमेशा अपने शत्रुओं के लिए खतरा बना रहता है साथ ही यह अपने क्रूर व्यवहार के लिए जाना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की कुंडली में मंगल मजबूत होता है वे अच्छे प्रॉपर्टी डीलर अधिकारी सर्जन और सैनिक बनते हैं।

By Vaishnavi DwivediEdited By: Vaishnavi DwivediUpdated: Tue, 02 Jan 2024 01:37 PM (IST)
Hero Image
Astrology Tips : इसलिए नहीं लिया जाता मंगलवार को कर्ज, जानें -
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Astrology: मंगलवार का स्वामी ग्रह मंगल है, इसलिए इसी दिन मंगल की पूजा का विधान है। इस दिन को लेकर ज्योतिष शास्त्र में काफी कुछ बताया गया है। मंगल ग्रह को धरतीपुत्र या पृथ्वी के पुत्र के रूप में जाना जाता है। यह स्वभाव से अत्यंत कठोर और क्रूर ग्रह माना जाता है। मंगल हमेशा अपने शत्रुओं के लिए खतरा बना रहता है, साथ ही यह अपने क्रूर व्यवहार के लिए जाना जाता है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों की कुंडली में मंगल मजबूत होता है, वे अच्छे प्रॉपर्टी डीलर, अधिकारी, सर्जन और सैनिक बनते हैं।

मंगलवार को कर्ज क्यों नहीं लेना चाहिए?

मंगलवार का स्वामी ग्रह मंगल है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यह दिन उधार लेने के लिए अत्यंत अशुभ दिन है। ऐसा कहा जाता है कि मंगलवार को लिए गए कर्ज को चुकाने में कई साल लग जाते हैं, हालांकि, अगर किसी को कर्ज की पूरी रकम चुकानी है, तो मंगलवार अच्छा दिन है। इस दिन नए कपड़े पहनने से भी बचना चाहिए।

मंगल ग्रह को कैसे शांत करें?

मंगल ग्रह को शांत करने के लिए तांबे धातु का दान करना चाहिए। यदि मंगल की महादशा या अंतर्दशा चल रही हो, तो लाल मूंगा धारण करना लाभकारी होता है। यह उन लोगों को करना चाहिए, जिनकी कुंडली में मंगल ग्रह कमजोर है।

वहीं कुंडली में मंगल ग्रह नकारात्मक स्थान पर हो, तो लाल मूंगा धारण करने से बचना चाहिए। ध्यान रहे कि किसी भी रत्न को पहनने से पहले ज्योतिष परामर्श अवश्य लें।

यह भी पढ़ें: Lord Surya Arghya : आखिर क्यों सूर्य देव को खड़े होकर अर्घ्य देना चाहिए? जानिए इसके पीछे की वजह

डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'