Move to Jagran APP

August 2024 Shubh Muhurat: अगस्त में शुभ कार्यों के लिए बन रहे हैं इतने मुहूर्त, यहां नोट करें तारीखें

अंग्रेजी कैलेंडर का आठवां यानी अगस्त का महीना शुरू होने जा रही है। वहीं हिन्दू धर्म में किसी भी शुभ कार्य के लिए पंचांग अवश्य देखा जाता है। ऐसे में अगस्त माह में भी शुभ कार्यों के लिए कई शुभ योग बन रहे हैं तो चलिए पंडित हर्षित शर्मा जी से जानते हैं कि अगस्त माह में शुभ या मांगिलिक कार्यों के लिए कौन-से दिन शुभ रहने वाले हैं?

By Vaishnavi Dwivedi Edited By: Vaishnavi Dwivedi Updated: Sat, 27 Jul 2024 04:10 PM (IST)
Hero Image
August 2024 Shubh Muhurat:अगस्त 2024 में शुभ मुहूर्त सूची -
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। August 2024 Shubh Muhurat: हिंदू मान्यताओं के अनुसार, शुभ मुहूर्त में किए गए कार्यों का हमेशा अच्छा परिणाम ही प्राप्त होता है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि अगस्त के महीने में विवाह से लेकर मुंडन जैसे धार्मिक कार्यों के लिए कौन-कौन से शुभ मुहूर्त बन रहे हैं।

अगस्त 2024 में शुभ मुहूर्त सूची -

सर्वार्थ सिद्धि योग (Sarvartha Siddhi Yog 2024)

सर्वार्थ सिद्धि योग को ज्योतिष शास्त्र में एक बहुत ही शुभ योग माना जाता है। ऐसे में अगस्त में 02, 04, 14, 18, 19, 22, 23, 26, 28, 29, 30 को सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है।

अमृत सिद्धि योग (Amrit Siddhi Yog 2024)

अमृत सिद्धि योग को भी ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ योग माना जाता है। ऐसे में 14 और 23 अगस्त को अमृत सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है।

वाहन और प्रॉपर्टी खरीद मुहूर्त

वाहन की खरीदारी के लिए - 02, 09, 19, 23, 26, 28, 29 अगस्त के दिन बेहतर माने जा रहे हैं।

प्रोपर्टी या घर इत्यादि की खरीद के लिए - 04, 05, 15, 23, 28, 29 अगस्त के दिन शुभ माने जा रहे हैं।

विवाह आदि का शुभ मुहूर्त

विवाह मुहूर्त - अगस्त में विवाह के लिए भी कोई मुहूर्त नहीं है।

गृह प्रवेश - अगस्त में गृह प्रवेश के लिए भी कोई मुहूर्त नहीं है।

नामकरण के लिए मुहूर्त - पंचांग की दृष्टि से अगस्त के ये 01, 09, 11, 21, 22, 23, 26, 28, 30 दिन नामकरण के लिए बेहतर माने जा रहे हैं।

अन्नप्राशन हेतु मुहूर्त - अगस्त के ये 02, 07, 09, 12, 14, 19, 23, 28 दिन शुभ रहेंगे।

कर्णवेध हेतु मुहूर्त - अगस्त के ये 01, 02, 09, 10, 14, 19, 23, 24, 28, 30, 31 दिन शुभ होंगे।

विद्यारम्भ हेतु मुहूर्त - अगस्त में विद्यारम्भ के लिए भी कोई मुहूर्त नहीं है।

उपनयन/जनेऊ मुहूर्त - अगस्त के महीने में जनेऊ संस्कार के लिए 07, 09, 14, 15, 16, 17, 21, 23, 24 का दिन उत्तम रहेगा।

मुंडन मुहूर्त - मुंडन संस्कार के लिए अगस्त में कोई मुहूर्त नहीं है।

यह भी पढ़ें: Kamika Ekadashi 2024: कामिका एकादशी की पूजा के समय करें विष्णु स्तुति का पाठ, हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता

अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।