Move to Jagran APP

Bada Mangal 2024 Date: इस साल बड़ा मंगल कब-कब है? अभी नोट करें डेट

ज्येष्ठ माह में हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व है। इस महीने में पड़ने वाले प्रत्येक मंगलवार को बड़ा मंगल (Bada Mangal 2024) या बुढ़वा मंगल के नाम से जाना जाता है। धार्मिक मत है कि बड़ा मंगल का व्रत रखने से जातक के सभी प्रकार के दुख और संकट दूर होते हैं और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

By Kaushik Sharma Edited By: Kaushik Sharma Updated: Tue, 14 May 2024 01:19 PM (IST)
Hero Image
Bada Mangal 2024 Date: इस साल बड़ा मंगल कब-कब है? अभी नोट करें डेट
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Kab Hai Bada Mangal 2024: संकटमोचन हनुमान जी को ज्येष्ठ का महीना बेहद प्रिय है। क्योंकि इस माह में बड़ा मंगल पड़ता है। ज्येष्ठ माह के हर मंगलवार को बड़ा मंगल के नाम से जाना जाता है। इस खास अवसर पर हनुमान जी की विशेष पूजा की जाती है। धार्मिक मत है कि बड़ा मंगल का व्रत रखने से जातक के सभी प्रकार के दुख और संकट दूर होते हैं और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है। ऐसे में आइए जानते हैं साल 2024 में बड़ा मंगल कब-कब पड़ेगा?

यह भी पढ़ें: Sita Navami 2024: सीता नवमी पर सुहागिन महिलाएं इस विधि से करें पूजा, वैवाहिक जीवन होगा खुशहाल

साल 2024 में कितने बड़े मंगल हैं? (Bada Mangal 2024 Date)

पहला बड़ा मंगल - 28 मई 2024

दूसरा बड़ा मंगल - 4 जून 2024

तीसरा बड़ा मंगल - 11 जून 2024

चौथा बड़ा मंगल - 18 जून 2024

बड़ा मंगल का महत्व (Bada Mangal Significance)

एक बार अवध के नवाब मोहम्मद अली शाह के पुत्र की तबीयत अधिक खराब हो गई थी। काफी इलाज कराने के बाद भी पुत्र के स्वास्थ्य में कोई सुधार देखने को नहीं मिला। ऐसे में लोगों ने लखनऊ के अलीगंज के हनुमान मंदिर जाने की राय दी। उस समय हनुमान जी की कृपा से अवध के नवाब मोहम्मद अली शाह के पुत्र की तबीयत ठीक हो गई। मोहम्मद अली शाह अपने पुत्र के स्वास्थ्य को देख अधिक प्रसन्न हुए।

इसके पश्चात उन्होंने बजरंगबली की पूजा की और गुड़ और धनिया का भोग लगाया। साथ ही मंदिर में प्याऊ भी लगवाया। तभी से हर वर्ष बड़ा मंगल का पर्व मनाया जाता है। इस खास अवसर पर अधिक संख्या में श्रद्धालु हनुमान जी के दर्शन के लिए मंदिर आते हैं।

यह भी पढ़ें: Mohini Ekadashi 2024: मोहिनी एकादशी पर शुक्र ग्रह बदलेंगे अपनी चाल, इन 3 राशियों का होगा भाग्योदय

अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।