Bade Hanuman Mandir में हर साल बजरंग बली के पांव पखारती हैं मां गंगा, दर्शन मात्र से पूरी होती है हर मनोकामना
भगवान हनुमान की पूजा बेहद ही कल्याणकारी मानी जाती है। ऐसा माना जाता है कि उनकी पूजा करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है। साथ ही जीवन की सभी बाधाओं का नाश होता है। वहीं आज हम वीर हनुमान के एक ऐसे मंदिर की बात करेंगे जहां पर मां गंगा स्वयं उन्हें स्नान कराने के लिए हर साल आती हैं तो चलिए जानते हैं।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। भारत में अनेकों मंदिर हैं, जिनसे जुड़ी अलग-अलग मान्यताएं और पौराणिक कथाएं प्रचलित हैं। इन्हीं में से एक यूपी की धर्म नगरी कहे जाने वाले प्रयागराज में संगम किनारे हनुमान जी का एक ऐसा अनोखा मंदिर है, जहां पर हर रोज भक्तों की भारी मात्रा में भीड़ उमड़ती है। इस धाम में दर्शन करने के लिए लोग देश नहीं बल्कि विदेश से भी आते हैं।
ऐसा कहा जाता है कि यहां एक बार दर्शन मात्र से व्यक्ति को संगम तट का पूर्ण पुण्य प्राप्त हो जाता है, तो आइए बजरंगबली के इस दिव्य मंदिर (Bade Hanuman Temple) से जुड़ूी कुछ प्रमुख बातों को जानते हैं।
भगवान हनुमान की एकमात्र लेटी हुई प्रतिमा
भगवान हनुमान की इस प्रतिमा को प्रयाग का कोतवाल भी कहा जाता है। इस मंदिर में रामभक्त लेटे हुए विराजमान हैं। यह मंदिर भारत के प्राचीन मंदिरों में से एक है। ऐसा माना जाता है कि यह भारत का एकमात्र ऐसा मंदिर है, जहां हनुमान जी महाराज लेटे हुए मुद्रा में है।
इस मूर्ति के पैर दक्षिण की ओर और सिर उत्तर की ओर है। इसके साथ ही यहां पर बजरंगबली की प्रतिमा जमीन से 6 से 7 फीट नीचे है।
यह भी पढ़ें: Krishna Chhathi 2024: 31 अगस्त या 01 सितंबर? कब है भगवान श्रीकृष्ण की छठी, यहां दूर करें कन्फ्यूजन