Move to Jagran APP

Baisakhi 2023: आज है खुशियों का त्योहार बैसाखी, जानें-क्यों और कैसे मनाया जाता है ये उत्सव ?

Baisakhi 2023 सनातन शास्त्रों की मानें तो बैसाखी के दिन ही भगवान ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी। अतः बैसाखी को सृष्टि का उद्गम हुआ है। आसान शब्दों में कहें तो बैसाखी के दिन से मानव जीवन की शुरुआत हुई है।

By Pravin KumarEdited By: Pravin KumarUpdated: Fri, 14 Apr 2023 09:09 AM (IST)
Hero Image
Baisakhi 2023: आज है खुशियों का त्योहार बैसाखी, जानें-क्यों और कैसे मनाया जाता है ये उत्सव ?