Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Baisakhi 2024 Wishes: अपनों को दें बैसाखी की लख-लख बधाइयां, भेजें ये प्यार भरे संदेश

हर साल बैशाख मास में पड़ने वाली मेष संक्रांति के दिन बैसाखी का महापर्व मनाया जाता है। पंजाब के साथ-साथ यह पर्व हरियाणा और दिल्ली जैसे क्षेत्रों में भी इस पर्व को बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। ऐसे में आप अपनों को यह प्यार भरे संदेश (Baisakhi 2024 Wishes) भेजकर उनकी बैसाखी को और भी खास बना सकते हैं।

By Suman Saini Edited By: Suman Saini Updated: Sat, 13 Apr 2024 07:00 AM (IST)
Hero Image
Baisakhi 2024 Wishes: अपनों को दें बैसाखी की लख-लख बधाइयां,

धर्म डेस्क, नई दिल्ली।  Baisakhi 2024 Wishes in Hindi: बैसाखी के पर्व को सिख नववर्ष के आगमन के रूप में मनाया जाता है। वैशाख माह तक रबी की फसल पक जाती हैं और उनकी कटाई शुरू कर दी जाती है। इसके बाद उस अनाज की पूजा कर ईश्वर को धन्यवाद दिया जाता है।

इस दिन शाम के समय लोग एक दूसरे से गले लगाकर बैसाखी की बधाई भी देते हैं। साथ ही अपना पारम्परिक नृत्य आदि करके खुशी मनाते हैं। इस दिन गुरुद्वारे जाकर मत्था टेका जाता है और कई जगह भंडारे आदि का भी आयोजन होता है।

बैसाखी का शुभ मुहूर्त (Baisakhi Shubh Muhurat)

बैशाख मास की मेष संक्रांति 13 अप्रैल 2024, शनिवार के दिन पड़ रही है। ऐसे में इस साल बैसाखी का पर्व 13 अप्रैल, शनिवार के दिन मनाया जाएगा। वहीं इस दौरान बैसाखी संक्रान्ति का क्षण रात 09 बजकर 15 मिनट पर रहने वाला है।

बैसाखी की शुभकामनाएं (Happy Baisakhi 2024 Wishes)

नच ले गाले सबके साथ,

आई है बैसाखी लेकर खुशियों की सौगात,

मस्ती में झूम और खीर पूड़े खा,

सिर पर सदा बना रहे वाहे गुरु का हाथ


चारों तरफ नई फसल की बहार है,

देखो आया बैसाखी का त्योहार है,

भंगड़ा, गिद्दा पाओ,

खुश होकर इस दिन का जश्न मनाओ

सुबह से शाम तक वाहे गुरु की कृपा

ऐसे ही गुजरे हर एक दिन

न कभी हो किसी से गिला-शिकवा

एक पल न गुजरे खुशियों बिन

यह भी पढ़ें - Baisakhi 2024: जल्द आ रही है बैसाखी, इन कार्यों को करने से मिलेंगे अच्छे परिणाम

वाहे गुरु का आशीष बना रहे सदा

बस यही कामना है हमारी

हर घर में बनी रहे खुशहाली

बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं

सुनहरी धूप बरसात के बाद

थोड़ी सी खुशी हर बात के बाद

उसी तरह हो मुबारक आपको

बैसाखी की नई सुबह कल रात के बाद


आज है दिन खुशी मनाने का,

हो जाओ सब तैयार,

काट के फसल भोग गुरुद्वारे लगाने को,

सब को मुबारक हो किसान का त्यौहार!

WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें

डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'