Bakrid 2024 Wishes: बकरीद को बनाए और भी खास, इन मैसेज से अपनों को भेजें मुबारकबाद
ईद-उल-अजहा को बकरीद इस वजह से भी कहा जाता है क्योंकि इस पर्व पर मुस्लिम समुदाय के लोग बकरे की कुर्बानी करते हैं। इस्लामिक कैलेंडर के 12वें महीने जुल-हिज्जा के दसवें दिन बकरीद का पर्व अधिक धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस वर्ष आज यानी 17 जून को बकरीद मनाई जा रही है। इस पर्व पर लोग एक दूसरे को मुबारकबाद देते हैं।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Bakrid 2024 Wishes in Hindi: इस्लाम धर्म में बकरीद के त्योहार का बेहद खास महत्व है। इस्लामिक कैलेंडर के 12वें महीने जुल-हिज्जा के दसवें दिन बकरीद का पर्व अधिक धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस वर्ष आज यानी 17 जून (Bakrid 2024 Date) को बकरीद मनाई जा रही है। इस पर्व को ईद-उल-अजहा को इसलिए कहा जाता है, क्योंकि इस दिन मुसलमान लोग बकरे या भेड़ की कुर्बानी करते हैं। इस खास अवसर पर लोग बकरीद की एक-दूसरे को मुबारकबाद देते हैं। ऐसे में इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं बकरीद ( Eid-ul-adha 2024 Wishes) के शानदार मैसेज, जिन्हें आप अपने परिवार के सदस्यों, करीबियों और मित्रों आदि को भेजकर मुबारकबाद दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Masik Kalashtami 2024: कालाष्टमी पर जरूर करें ये उपाय, सभी संकटों का होगा अंत, जीवन होगा खुशहाल
1.सूरज की किरणें, तारों की बहारचांद की चांदनी अपनों का प्यार
आपका हर पर हो खुशहालमुबारक हो आपको बकरीद का त्यौहारबकरीद की शुभकामनाएं2. जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,आपका हर दिन ईद के दिन से कम न हो।बकरीद मुबारक3.यह विशेष दिन आपको आपके परिवार और दोस्तों के करीब लाएआपका दिल प्यार और खुशी से भर जाए
आपको ईद-उल-फितर की हार्दिक शुभकामनाएं भेज रहा हूं।4. तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाएंहो आपका मुकद्दर इतना रोशन कीआमीन कहने से पहले हीआपकी हर दुआ कबूल हो जाएबकरीद मुबारक5. चांद की रोशनी बिखर गई है आसमान मेंखुशियों का माहौल है सारे जहान में
हर कोई अल्लाह की इबादत कर रहा हैऐसी बरकत छाई है ईद के त्योहार में।ईद मुबारक6. हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदामिले हर कदम पर रजा-ए-खुदाफ़ना हो लब्ज-ए-गम है यह दुआबरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा7. मुबारक मौका अल्लाह ने अता फरमायाएक बार फिर बंदगी की राह पर चलायाअदा करना अपना फर्ज तुम खुदा के लिए
खुशी से भरी हो ईद-उल-अजहा आपके लिए यह भी पढ़ें: Nirjala Ekadashi 2024: 17 या 18 जून, कब है निर्जला एकादशी? एक क्लिक में दूर करें कन्फ्यूजन