Move to Jagran APP

Bakrid Mubarak 2022: इन तस्वीरों और मैसेज के जरिए दोस्तों और करीबियों को कहें बकरीद मुबारक

Bakrid Mubarak 2022 देशभर में बड़े ही धूमधाम के साथ बकरीद का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन बकरे की कुर्बानी देने के साथ नमाज अदा की जाती है। इस खास मौके पर आप भी अपने दोस्तों करीबियों को इन सदेशों और तस्वीरों के माध्यम से कहें बकरीद मुबारक।

By Shivani SinghEdited By: Updated: Sun, 10 Jul 2022 09:02 AM (IST)
Hero Image
Happy Bakrid 2022: इन मैसेज और तस्वीरों के जरिए दें बकरीद की मुबारकबाद
नई दिल्ली, Happy Bakrid 2022: मुस्लिम समुदाय के मुख्य त्योहारों में से एक बकरीद ( ईद- उल-अजहा) है। ये पर्व  महत्वपूर्ण माना जाता है। आज के दिन बकरे की कुर्बानी देना अच्छा माना जाता है। इस्लामिक कैलेंडर के हिसाब से ईद-उल-अज़हा 12वें महीने की 10 तारीख को मनाई जाती है यानी रमज़ान के महीने के ख़त्म होने के 70 दिन के बाद बकरीद मनाई जाती है। इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग नए-नए कपड़े पहनकर एक-दूसरे को बकरीद की मुबारकबाद देते हैं। आप भी इस दिन मइन मैसेज और तस्वीरों के माध्यम से अपनों को बकरीद की मुबारकबाद दे सकते हैं।

इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार, बकरीद के दिन ही हज़रत इब्राहिम अपने पुत्र हज़रत इस्माइल को खुदा के हुक्म पर कुर्बान करने जा रहे थे, तभी शैतान ने उनके पुत्र को जीवनदान दे दिया था। इसी की याद में यह त्योहार मनाया जाता है। कुर्बानी पैग़म्बर इब्राहीम के वक्त में शुरू हुई थी, जो आज भी जारी है।

समंदर को उसका किनारा मुबारक़,

चांद को सितारा मुबारक़,

फूलों को उसकी खुश्‍बू मुबारक़,

दिल को उसका दिलदार मुबारक़,

आपको और आपके परिवार को,

ईद का त्‍योहार मुबारक़!!!

तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,

हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,

आमीन कहने से पहले ही हर दुआ कबूल हो जाए।

आपको बकरीद की मुबारक 2022

मुबारक नाम है तेरा,

मुबारक ईद हो तुझको,

जिसे तू देखना चाहे,

उसी की दीद हो तुझको

सभी को बकरीद मुबारक!

अल्लाह आपको ईद के

मुक्कदस मोके पर तमाम

खुशियां अता फरमाएं

और आपकी इबादत क़ुबूल करें!

बकरीद मुबारक 2022

सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल,

दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल,

चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत,

आपको मुबारक हो बकरीद 2022

रात का नया चांद मुबारक,

चांद की चांदनी मुबारक,

फलक को सितारे मुबारक,

सितारों को बुलंदी मुबारक,

और आपको ईद मुबारक

सोचा किसी अपने से बात करूं,

अपने किसी खास को याद करूं,

किया जो फैसला बकरा ईद मुबारक कहने का,

दिल ने कहा, क्यों ना सबसे पहले आपसे शुरुआत करूं

बकरा ईद की मुबारकबाद

Pic Credit- Freepik

Koo App

Eid al-Adha Mubarak to you and your family. #EidAlAdha

View attached media content

- Ashwin Sanghi (@ashwinsanghi) 9 July 2022