Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Basant Panchami 2024 Upay: बसंत पंचमी पर बच्चों से कराएं ये उपाय, शिक्षा के क्षेत्र में मिलेगी सफलता

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां सरस्वती की पूजा-अर्चना करने से साधक को शिक्षा और कला के क्षेत्र में सफलता हासिल हो सकती है। ऐसे में अगर आपके बच्चे का मन पढ़ाई में नहीं लग रहा है तो आप बसंत पंचमी के दिन अपने बच्चों से ये उपाय करवा सकते हैं। ऐसा करने उनकी एकाग्रता में वृद्धि होगी और वह हर कार्य में सफलता प्राप्त कर सकेंगे।

By Suman Saini Edited By: Suman Saini Updated: Fri, 09 Feb 2024 01:27 PM (IST)
Hero Image
Basant Panchami 2024 बसंत पंचमी पर बच्चे करें ये उपाय।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Saraswati Puja 2024: सनातन धर्म में माता सरस्वती को विद्या, बुद्धि और ज्ञान के साथ-साथ संगीत और कला ज्ञान की देवी माना जाता है। वहीं, हर साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी मनाई जाती है। यह तिथि देवी सरस्वती की पूजा के लिए ही समर्पित मानी जाती है। माना जाता है कि इसी तिथि पर ब्रह्मा जी के मुख से मां सरस्वती प्रकट हुई थीं। इसलिए बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजा का विधान है।

बसंत पंचमी शुभ मुहूर्त (Saraswati Puja Muhurat)

माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि 13 फरवरी को दोपहर 02 बजकर 41 मिनट पर शुरू हो रही है। वहीं, पंचमी तिथि का समापन 14 फरवरी को दोपहर 12 बजकर 09 मिनट पर होने जा  रहा है। उदया तिथि के अनुसार, बसंत पंचमी 14 फरवरी, बुधवार के दिन मनाई जाएगी। ऐसे में सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 07 बजकर 01 मिनट से दोपहर 12 बजकर 35 मिनट तक रहने वाला है।

ऐसे कराएं बच्चों से पूजा

बसंत पंचमी के दिन अपने बच्चे से देवी सरस्वती की पूजा जरूर करवानी चाहिए। पूजा के दौरान बच्चों को मां सरस्वती को पीले फल, फूल, केसर आदि अर्पित करने चाहिएं। इसके साथ ही भोग के रूप में देवी को मीठे पीले चावलों का भोग लगाएं। इससे देवी प्रसन्न होकर आपके बच्चे के मानसिक विकास का आशीर्वाद प्रदान करती हैं।

करें इस मंत्र का जाप

छात्रों को बसंत पंचमी के दिन पूजा के दौरान मां सरस्वती को सफेद चंदन अर्पित करना चाहिए। इसके साथ ही ‘ॐ ऐं सरस्वत्यै ऐं नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करें। ऐसा माना जाता है कि इस उपाय को करने से जिन छात्रों को पढ़ाई में बाधा आ रही है, वह दूर होती है। साथ ही साधक के लिए तरक्की के रास्ते खुलने लगते हैं।

बुद्धि होगी तेज

बसंत पंचमी पर सरस्वती जी की कृपा प्राप्त करने के लिए अपने बच्चों के हाथों जरूरतमंद लोगों में शिक्षा से संबंधित चीजें जैसे किताबें और पेन आदि दान कराएं। इस उपाय को करने से बच्चे का वाणी दोष भी दूर हो सकता है। साथ ही इससे याद करने की शक्ति में भी वृद्धि होती है। वहीं, आप किताबें और पेन देवी सरस्वती के चरणों में भी अर्पित कर सकते हैं। इससे बच्चों का मन आध्यात्म की ओर अग्रसर होता है।

डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'