Masik Shivratri पर इन कार्यों से बनाएं दूरी, तभी प्रसन्न होंगे महादेव और पूजा होगी सफल
पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह में मासिक शिवरात्रि का त्योहार 01 सितंबर (Masik Shivratri 2024 Date) को मनाया जाएगा। इस दिन कुंवारी लड़कियां मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए मासिक शिवरात्रि का व्रत करती हैं। वहीं विवाहित महिलाएं जीवन को खुशहाल बनाए रखने के लिए भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी पर शिव की उपासना करती हैं। आइए जानते हैं इस व्रत के नियम के बारे में।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। शिव पुराण में मासिक शिवरात्रि के पर्व का विशेष उल्लेख किया गया है। प्रत्येक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन मासिक शिवरात्रि व्रत किया जाता है। इस तिथि पर महादेव और मां पार्वती की पूजा-अर्चना की जाती है। साथ ही जीवन में सुख-शांति की प्राप्ति के लिए कामना की जाती है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन कुछ गलतियों को करने से भगवान शिव अप्रसन्न हो सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं मासिक शिवरात्रि (Masik Shivratri 2024) के दिन किन कार्यों को करने से बचना चाहिए।
मासिक शिवरात्रि शुभ मुहूर्त
भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 01 सितंबर को देर रात 03 बजकर 40 मिनट पर शुरू होगी। वहीं, इस तिथि का समापन 02 सितंबर को सुबह 05 बजकर 21 मिनट पर होगा। मासिक शिवरात्रि पर निशा काल में भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करने का विधान है। ऐसे में 01 सितंबर को मासिक शिवरात्रि मनाई जाएगी।
यह भी पढ़ें: Masik Shivratri 2024: करियर, कारोबार में मिलेगी अपार सफलता, लेकिन शिवलिंग पर जरूर अर्पित करें विशेष चीजें
इन बातों का रखें विशेष ध्यान
- मासिक शिवरात्रि के दिन घर और मंदिर की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। इस दिन तामसिक भोजन जैसे प्याज, लहसुन के सेवन दूर रहें। मासिक शिवरात्रि के पर्व के दिन मांस और मदिरा का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए।
- इसके अलावा मासिक शिवरात्रि पर काले रंग के वस्त्र धारण न करें। क्योंकि सनातन धर्म में काले रंग को अशुभ माना जाता है। ऐसा करने से नकारात्मकता उत्पन्न हो सकती है, जिसकी वजह से परिवार में लड़ाई-झगड़े का सामना करना पड़ सकता है।
- पूजा के दौरान शिवलिंग पर सिंदूर और हल्दी अर्पित नहीं करनी चाहिए। माना जाता है कि शिवलिंग पर इन चीजों को चढ़ाने से पूजा का पूर्ण फल प्राप्त नहीं होता है।
- व्रत के दौरान बुरे विचारों, बुरी संगति और बुरे शब्दों से दूर रहना चाहिए।
- किसी के प्रति गलत नहीं सोचना चाहिए।
- इस दिन ब्रह्मचर्य के नियम का पालन करना चाहिए।
यह भी पढ़ें: Masik Shivratri 2024: मासिक शिवरात्रि पर करें मां पार्वती की पूजा, पति और पत्नी के रिश्ते में आएगी खुशहाली
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।