Bhai Dooj 2024: भाई दूज पर जरूर करें ये आसान उपाय, जीवन में सदैव बनी रहेगी खुशहाली
दीपोत्सव के आखिरी दिन भाई दूज (Bhai Dooj 2024) मनाया जाता है। इस दिन बहने अपने भाईयों के लिए व्रत रखती हैं और उनके खुशहाल जीवन की कामना करती हैं। इस दिन खास तौर से यमदेव और यमुना जी की पूजा का विधान है। ऐसे में आप जीवन में खुशहाली की कामना के साथ इस दिन पर कुछ खास उपाय कर सकते हैं।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर भाई दूज का पर्व मनाया जाता है। ऐसे में इस साल यह त्योहार आज यानी 03 नवंबर (Bhai Dooj 2024 Date) को मनाया जा रहा है। रक्षाबंधन की तरह ही यह पर्व भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है। इस दिन पर बहने अपने भाई का तिलक करती हैं और भाई अपनी बहनों को कुछ-न-कुछ उपहार देते हैं। ऐसे में आज हम आपको इस दिन के लिए कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं, जिनके द्वारा भाई-बहन के जीवन में धन, यश, आयु और बल में वृद्धि होती है।
तिलक करने का शुभ मुहूर्त
भाई दूज के दिन शुभ मुहूर्त देखकर ही भाई का तिलक करना चाहिए। ऐसे में भाई दूज के दौरान तिलक करने का शुभ मुहूर्त आज यानी 03 नवंबर दोपहर 01 बजकर 10 मिनट से 03 बजकर 22 मिनट तक रहने वाला है।
इस तरह करें तिलक
भाई दूज के दिन शुभ मुहूर्त आटे से चौक बनाएं। अब इस स्थान पर भाई को बिठाएं, इस दौरान ध्यान रखें कि भाई का मुख पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए। भाई का तिलक करने से पहले उसके सिर पर फूल, पान, सुपारी और पैसा रखें और इसके बाद तिलक करें। इसके बाद भाई की हाथों में कलावा बांधे। साथ ही इस दिन बहन द्वारा भाई को पान खिलाना भी बहुत ही शुभ माना जाता है।
यह भी पढ़ें - Bhai Dooj 2024: इन चीजों से करें भाई दूज पर तिलक, रखें इन बातों का ध्यान
(Picture Credit: Freepik)