Bhai Dooj 2024: भाई दूज के दिन भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना भाई और बहन के रिश्ते में आएगी खटास
पांच दिवसीय त्योहार के अंतिम दिन भाई दूज (Bhai Dooj Date 2024) का पर्व मनाया जाता है। हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को बहुत ही उत्साह के साथ भाई दूज का पर्व मनाया जाता है। इस दिन बहन अपने भाई का तिलक करती हैं। साथ ही इस दिन कुछ गलतियों को करने से बचना चाहिए।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। सनातन धर्म में भाई दूज (Bhai Dooj 2024) के पर्व का खास महत्व है। इस शुभ अवसर पर बहनें यमराज की पूजा करती हैं, ताकि उनके भाई को जीवन में सफलता मिले और उनकी उम्र लंबी हो। साथ ही शुभ मुहूर्त में भाई का तिलक करती हैं। इस दौरान भाई उपहार देते हैं। ऐसा माना जाता है कि इस दिन कुछ गलतियों को करने से भाई और बहन के रिश्ते में खटास आ सकती है। ऐसे में भाई दूज के दिन इस लेख में बताई गई गलतियों को करने से बचें।
भूलकर भी न करें ये गलतियां
- यह पर्व भाई और बहन के रिश्ते का प्रतीक माना जाता है। इसलिए भाई दूज के दिन भाई-बहन को आपस में झगड़ा भूलकर भी नहीं करना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इस गलती को करने से भाई और बहन के रिश्ते में खटास आ सकती है।
- तामसिक चीजों का सेवन भूलकर भी न करें।
- इसके अलावा भाई के द्वारा दिया गया उपहार का निरादर नहीं करना चाहिए।
- भाई दूज के दिन बहन को तिलक करने से पहले अन्न का सेवन नहीं करना चाहिए। भाई का तिलक न करने तक बहन को व्रत करना चाहिए। ऐसा करने से भाई और बहन के रिश्ते में मजबूत होते हैं।
- इसके अलावा तिलक के दौरान दिशा का भी ध्यान करना चाहिए। भाई दूज के दिन भाई का मुख उत्तर या उत्तर पश्चिम की दिशा में होना चाहिए। वहीं, बहनें पूर्व या उत्तर पूर्व की दिशा में मुखकर बैठें।
भाई दूज 2024 कब है? (Bhai Dooj 2024 Shubh Muhurat)
पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि की शुरुआत 02 नवंबर, 2024 को रात 08 बजकर 21 मिनट पर होगी। वहीं, इस तिथि का समापन 03 नवंबर, 2024 को होगा। पंचांग के आधार पर इस साल भाई दूज का त्योहार 3 नवंबर 2024, दिन रविवार (Bhai Dooj Date 2024) को मनाया जाएगा।भाई दूज अपराह्न समय - दोपहर 01 बजकर 10 से दोपहर 03 बजकर 22 मिनट तक
ब्रह्म मुहूर्त - सुबह 04 बजकर 51 मिनट से 05 बजकर 43 मिनट तकविजय मुहूर्त - दोपहर 01 बजकर 54 मिनट से 02 बजकर 38 मिनट तकगोधूलि मुहूर्त - शाम 05 बजकर 34 मिनट से 06 बजे तकयह भी पढ़ें: Bhai Dooj 2024: भाई दूज पर शोभन योग समेत बन रहे हैं ये मंगलकारी संयोग, प्राप्त होगा अक्षय फल
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।