Move to Jagran APP

Budh Asta 2023: जल्द ही बुध देव होने जा रहे हैं अस्त, दुष्प्रभाव से बचने के लिए करें ये उपाय

Budh Asta 2023 ज्योतिष शास्त्र में बुध को राजकुमार ग्रह के रूप में जाना जाता है। जल्द ही बुध देव अस्त होने जा रहे हैं। ऐसे में बुध ग्रह के दुष्प्रभाव से बचने के लिए कुछ उपाय बताए गए हैं जिनका पालन करने से व्यक्ति को विशेष लाभ मिलता है।

By Shantanoo MishraEdited By: Shantanoo MishraUpdated: Mon, 20 Feb 2023 12:14 PM (IST)
Hero Image
Budh Asta 2023: बुध ग्रह के दुष्प्रभाव से बचने के लिए जरूर करें ये उपाय।
नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क | Budh Asta 2023: ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि प्रत्येक ग्रह एक अवधि के बाद अस्त और उदित होते हैं, जिसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है। बता दें कि हिन्दू पंचांग के अनुसार 28 फरवरी 2023 को सुबह 09 बजे बुध देव कुभ राशि में अस्त होंगे। जिससे सभी राशियों पर सकारात्मक व नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। साथ ही इस अवधि में कुछ राशियां ऐसी हैं, जिन्हें बुध ग्रह के अशुभ प्रभाव का सामना भी करना पड़ सकता है। ऐसे में उन्हें कुछ विशेष उपाय करने चाहिए जिसके कारण बुध अस्त के दुष्प्रभाव से बचा जा सकता है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिस जातक की कुंडली में बुध उच्च स्थिति में होते हैं, उन्हें व्यापार और वाणी के क्षेत्र में उन्नति मिलती है। लेकिन बुध अस्त होने कारण यह शुभ प्रभाव कम हो जाता है, जिस वजह से कुछ समस्याएं उत्पन्न होने लगती हैं। आइए पढ़ते हैं बुध अस्त के दुष्प्रभाव से बचने के उपाय।

बुध अस्त के उपाय (Budh Asta ke Upay)

  • ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि बुध अस्त के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए मां दुर्गा की पूजा करने से लाभ मिलता है। मान्यता है कि इस अवधि में बुधवार के दिन विशेष पूजा से भी लाभ मिल सकता है।

  • जिन जातकों की कुंडली में बुध उच्च स्थिति में नहीं हैं, उन्हें हर दिन बुध गायत्री मंत्र 'ॐ सौम्यरूपाय विद्महे वाणेशाय धीमहि तन्नो सौम्य प्रचोदयात्' मंत्र का जाप करना चाहिए।

  • इसके साथ 'ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः' मंत्र के जाप से भी जातक को लाभ मिलता है। इसके साथ जातक को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करना चाहिए।

  • बुध ग्रह के अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए जातकों को बुधवार के दिन हरे या लाल रंग का वस्त्र धारण करना चाहिए। इसके साथ इसी दिन बिना नमक वाले मूंग के दाल का सेवन करें।

  • बुध ग्रह के शुभ प्रभाव को प्राप्त करने के लिए जातक पन्ना रत्न धारण कर सकते हैं। इसे आप अंगूठी या गले की लॉकेट के साथ पहन सकते हैं, लेकिन इससे पहले ज्योतिष सलाह अवश्य लें।

डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।