Budh Gochar 2023: बुध करने वाले हैं राशि परिवर्तन, कन्या और मिथुन सहित इन राशियों पर होगी भाग्य वर्षा
Budh Gochar 2023 ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि समय-समय पर सभी ग्रह राशि परिवर्तन करते हैं। जिसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है। बता दें कि जुलाई मास के अंत में बुद्धि और तर्क के कारक ग्रह बुध सिंह राशि में गोचर करेंगे। बुध गोचर से सभी राशियों के जीवन में बदलाव आएगा। इस दौरान 3 राशियां ऐसी हैं जिन्हें इस अवधि में लाभ प्राप्त होगा।
By Shantanoo MishraEdited By: Shantanoo MishraUpdated: Wed, 19 Jul 2023 05:36 PM (IST)
नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क। Budh Gochar 2023 in Singh Rashi: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के राशि परिवर्तन के राशि परिवर्तन को बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है। बता दें कि 25 जुलाई को प्रातः 04 बजकर 26 मिनट पर बुध कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में प्रवेश करेंगे। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुध ग्रह को बुद्धि और तर्क का कारक ग्रह माना जाता है। जिस जातक की कुंडली में बुध प्रबल स्थिति में होते हैं, उन्हें इन क्षेत्रों में सफलता प्राप्त होती है। ऐसे में जुलाई मास के अंत में होने जा रहे बुध गोचर से तीन राशियों को सर्वाधिक लाभ प्राप्त हो सकता है। आइए जानते हैं-
मिथुन राशि
बुध गोचर का सकारात्मक प्रभाव मिथुन राशि के जातकों पर पड़ सकता है। इस दौरान जातक को आय के क्षेत्र में लाभ मिलेगा, साथ ही कार्यक्षेत्र में पदोन्नति के योग बन रहे हैं। गोचर की अवधि में जातक निवेश और अन्य चल-अचल संपत्ति की खरीदारी भी कर सकते हैं। इससे भविष्य में लाभ मिल सकता है। इस दौरान भौतिक सुखों की प्राप्ति भी हो सकती है।
सिंह राशि के जातकों के लिए बुध गोचर फलदाई साबित हो सकता है। इस अवधि में जातकों को करियर के क्षेत्र में सफलता प्राप्त हो सकती है। साथ ही जातकों को आर्थिक क्षेत्र में भी वृद्धि नजर आएगी, जिससे पैसों से जुड़ी समस्याएं दूर होंगी। कार्यस्थल पर अपनी बुद्धिमानी दिखाने का पूर्ण मौका मिलेगा और कार्यक्षेत्र में उन्नति के नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं।