Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Budh Grah Upay: कुंडली में बुध ग्रह मजबूत करने के लिए करें ये उपाय, कारोबार को मिलेगा नया आयाम

कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होने पर जातक को जीवन में ऊंचा मुकाम हासिल होता है। खासकर कारोबार में व्यक्ति अपने फैसले से बुलंदी पर पहुंच जाता है। वहीं कमजोर बुध जातक को ऋणी बना सकता है। ज्योतिष शुभ कार्यों में सफलता पाने हेतु कुंडली में बुध ग्रह मजबूत करने की सलाह देते हैं। बुध देव की पूजा बुधवार के दिन होती है।

By Pravin KumarEdited By: Pravin KumarUpdated: Tue, 02 Apr 2024 05:59 PM (IST)
Hero Image
Budh Grah Upay: कुंडली में बुध ग्रह मजबूत करने के लिए करें ये उपाय, कारोबार को मिलेगा नया आयाम

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Budh Grah Upay: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के राजकुमार बुध देव को शुभ ग्रह माना जाता है। कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होने पर जातक को जीवन में ऊंचा मुकाम हासिल होता है। खासकर, कारोबार में व्यक्ति अपने फैसले से बुलंदी पर पहुंच जाता है। वहीं, कमजोर बुध जातक को ऋणी बना सकता है। ज्योतिष शुभ कार्यों में सफलता पाने हेतु कुंडली में बुध ग्रह मजबूत करने की सलाह देते हैं। बुध देव की पूजा बुधवार के दिन होती है। इस दिन भगवान श्रीगणेश और श्रीकृष्ण जी की भी पूजा होती है। अगर आप भी कुंडली में बुध ग्रह मजबूत करना चाहते हैं, तो बुधवार के दिन स्नान-ध्यान के बाद भगवान गणेश की पूजा करें। साथ ही पूजा के समय इन स्तोत्र का पाठ करें। इसके पश्चात इन उपायों को जरूर करें।

यह भी पढ़ें: साल 2024 में कब है राम नवमी? जानें- शुभ मुहूर्त, पूजा विधि एवं महत्व

बुध कवच

बुधस्तु पुस्तकधरः कुंकुमस्य समद्दुतिः ।

पितांबरधरः पातु पितमाल्यानुलेपनः ।।

कटिं च पातु मे सौम्यः शिरोदेशं बुधस्तथा ।

नेत्रे ज्ञानमयः पातु श्रोत्रे पातु निशाप्रियः ।।

घ्राणं गंधप्रियः पातु जिह्वां विद्याप्रदो मम ।

कंठं पातु विधोः पुत्रो भुजा पुस्तकभूषणः ।।

वक्षः पातु वरांगश्च हृदयं रोहिणीसुतः ।

नाभिं पातु सुराराध्यो मध्यं पातु खगेश्वरः ।।

जानुनी रौहिणेयश्च पातु जंघेSखिलप्रदः ।

पादौ मे बोधनः पातु पातु सौम्योSखिलं वपु ।।

एतद्धि कवचं दिव्यं सर्वपापप्रणाशनम् ।

सर्व रोगप्रशमनं सर्व दुःखनिवारणम् ।।

आयुरारोग्यधनदं पुत्रपौत्रप्रवर्धनम् ।

यः पठेत् श्रुणुयाद्वापि सर्वत्र विजयी भवेत् ।

बुध पंचविंशति नाम स्तोत्रम्

बुधो बुद्धिमतां श्रेष्ठो बुद्धिदाता धनप्रदः।

प्रियंगुकुलिकाश्यामः कञ्जनेत्रो मनोहरः॥

ग्रहोपमो रौहिणेयः नक्षत्रेशो दयाकरः।

विरुद्धकार्यहन्ता सौम्यो बुद्धिविवर्धनः ॥

चन्द्रात्मजो विष्णुरूपी ज्ञानी ज्ञो ज्ञानिनायकः।

ग्रह्पीडाहरो दारपुत्रधान्यपशुप्रदः ॥

लोकप्रियः सौम्यमूर्तिः गुणदो गुणिवत्सलः।

पञ्चविंशतिनामानि बुधस्यैतानि यः पठेत्॥

स्मृत्वा बुधं सदा तस्य पीडा सर्वा विनश्यति।

तद्दिने वा पठेद्यस्तु लभते स मनोगतम् ॥

उपाय

कुंडली में बुध ग्रह मजबूत करने हेतु बुधवार को साबुत हरी मूंग का दान करें। साथ ही गौ माता को चारा खिलाएं। आप गौशाला में गौ माता के चारा हेतु धन का भी दान कर सकते हैं। इसके अलावा, बुधवार के दिन घर पर तुलसी का पौधा भी लगाना शुभ होता है। अतः घर की उत्तर दिशा में तुलसी का पौधा लगाएं और नित प्रतिदिन पूजा करें।

यह भी पढ़ें: नरक का दुख भोगकर धरती पर जन्मे लोगों में पाए जाते हैं ये चार अवगुण

डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/जयोतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेंगी।