Budh Stotram: बुधवार की पूजा में करें इस स्तोत्र का पाठ, स्पीड से दौड़ेगा आपका कारोबार
गणेश जी की पूजा के लिए बुधवार का समर्पित माना जाता है। इसी के साथ बुध देव की कृपा प्राप्ति के लिए भी यह दिन बेहतर माना गया है। ऐसे में आप किस प्रकार बुधवार के दिन इस स्तोत्र का पाठ कर कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति को मजबूत कर सकते हैं। इससे आपको अपने कार्यक्षेत्र में अच्छे परिणाम देखने को मिल सकते हैं।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं के अनुसार, जिन लोगों की कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होता है, वह लोग जीवन में काफी उन्नति करते हैं। इसी के साथ उस व्यक्ति को व्यापार क्षेत्र में भी काफी कामयाबी मिलती है। ऐसे में यदि आप भी चाहते हैं कि आपकी कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत बनी रहे, तो इसके लिए बुधवार के दिन बुध स्तोत्र का पाठ कर सकते हैं।
बुध स्तोत्र -
पीताम्बर: पीतवपु किरीटी, चतुर्भुजो देवदु:खापहर्ता ।
धर्मस्य धृक सोमसुत: सदा मे, सिंहाधिरुढ़ो वरदो बुधश्च ।।1।।
प्रियंगुकनकश्यामं रूपेणाप्रतिमं बुधम ।
सौम्यं सौम्यगुणोपेतं नमामि शशिनन्दनम ।।2।।
सोमसुनुर्बुधश्चैव सौम्य: सौम्यगुणान्वित: ।
सदा शान्त: सदा क्षेमो नमामि शशिनन्दनम ।।3।।
उत्पातरूपी जगतां चन्द्रपुत्रो महाद्युति: ।
सूर्यप्रियकरोविद्वान पीडां हरतु मे बुधं ।।4।।
शिरीषपुष्पसंकाशं कपिलीशो युवा पुन: ।
सोमपुत्रो बुधश्चैव सदा शान्तिं प्रयच्छतु ।।5।।
श्याम: शिरालश्चकलाविधिज्ञ:, कौतूहली कोमलवाग्विलासी ।
रजोधिको मध्यमरूपधृक स्या-दाताम्रनेत्रो द्विजराजपुत्र: ।।6।।यह भी पढ़ें - Budhwar Ke Upay: बुधवार के दिन पूजा के समय करें ये 5 आसान उपाय, पूरी होगी मनचाही मुराद
अहो चन्द्रासुत श्रीमन मागधर्मासमुदभव: ।
अत्रिगोत्रश्चतुर्बाहु: खड्गखेटकधारक: ।।7।।
गदाधरो नृसिंहस्थ: स्वर्णनाभसमन्वित: ।
केतकीद्रुमपत्राभ: इन्द्रविष्णुप्रपूजित: ।।8।।
ज्ञेयो बुध: पण्डितश्च रोहिणेयश्च सोमज: ।
कुमारो राजपुत्रश्च शैशवे शशिनन्दन: ।।9।।
गुरुपुत्रश्च तारेयो विबुधो बोधनस्तथा ।
सौम्य: सौम्यगुणोपेतो रत्नदानफलप्रद: ।।10।।
एतानि बुधनामानि प्रात: काले पठेन्नर: ।
बुद्धिर्विवृद्धितां याति बुधपीडा न जायते ।।11।।
।। इति मंत्रमहार्णवे बुधस्तोत्रम ।।यह भी पढ़ें - Budh Gochar 2024: 4 सितंबर से इन राशियों की बदलेगी फूटी किस्मत, आर्थिक तंगी से मिलेगी निजात