Move to Jagran APP

Chaitra Month 2024 Vrat and Tyohar: चैत्र माह में त्योहार और व्रत की है भरमार, यहां देखें पूरी लिस्ट

सनातन धर्म में चैत्र माह (Chaitra Month 2024) का विशेष महत्व है। हिंदू पंचांग के अनुसार यह वर्ष का प्रथम महीना होता है। इस माह की शुरुआत 26 मार्च से हो गई है और इसका समापन अगले महीने यानी 23 अप्रैल को होगा। इस माह में कई महत्वपूर्ण व्रत एवं त्योहार मनाए जाएंगे जिनका अध्यात्मिक दृष्टिकोण से विशेष महत्व है।

By Kaushik Sharma Edited By: Kaushik Sharma Updated: Wed, 27 Mar 2024 12:00 PM (IST)
Hero Image
Chaitra Month 2024 Vrat and Tyohar: चैत्र माह में त्योहार और व्रत की है भरमार, यहां देखें पूरी लिस्ट
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Chaitra Month 2024 Vrat and Tyohar List: फाल्गुन माह के बाद चैत्र के महीने की शुरुआत होती है। इस माह का धार्मिक दृष्टि से विशेष महत्व है। हिंदू पंचांग के अनुसार, यह हिंदू नववर्ष का का प्रथम महीना होता है। चैत्र माह की शुरुआत 26 मार्च से हो गई है और इसका समापन अगले महीने यानी 23 अप्रैल को होगा। इस माह में कई महत्वपूर्ण व्रत एवं त्योहार मनाए जाएंगे, जिनका अध्यात्मिक दृष्टिकोण से विशेष महत्व है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस माह में रंग पंचमी, पापमोचिनी एकादशी, चैत्र नवरात्र और हनुमान जयंती समेत कई व्रत और पर्व पड़ते हैं। आइए पढ़ते हैं चैत्र माह के व्रत और त्योहार सूची।

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2024: आदिशक्ति के नौ रूपों के पूजन के लिए ही नहीं, बल्कि इन कारणों से भी खास है चैत्र नवरात्र

चैत्र माह 2024 के व्रत और त्योहार कैलेंडर (Chaitra month 2024 Fast and Festival calendar)

  • 27 मार्च 2024- भाई दूज
  • 28 मार्च 2024- भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी
  • 30 मार्च 2024- रंग पंचमी
  • 31 मार्च 2024- शीतला सप्तमी, कालाष्टमी
  • 5 अप्रैल 2024- पापमोचिनी एकादशी
  • 6 अप्रैल 2024- शनि त्रयोदशी, प्रदोष व्रत
  • 7 अप्रैल 2024 - मासिक शिवरात्रि
  • 8 अप्रैल 2024- चैत्र अमावस्या, सूर्य ग्रहण
  • 9 अप्रैल 2024- चैत्र नवरात्रप्रारंभ, झूलेलाल जयंती, हिंदू नववर्ष प्रारंभ
  • 11 अप्रैल 2024- मत्स्य जयंती, गौरी पूजा
  • 12 अप्रैल 2024- लक्ष्मी पंचमी
  • 14 अप्रैल 2024- यमुना छठ
  • 16 अप्रैल 2024- महातारा जयंती, मासिक दुर्गाष्टमी
  • 17 अप्रैल 2024- रामनवमी
  • 19 अप्रैल 2024- कामदा एकादशी
  • 20 अप्रैल 2024- वामन द्वादशी, त्रिशूर पूरम
  • 21 अप्रैल 2024- महावीर स्वामी जयंती, प्रदोष व्रत
  • 23 अप्रैल 2024 - हनुमान जयंती, चैत्र पूर्णिमा व्रत

इसलिए खास है चैत्र माह

मान्यता है कि चैत्र माह में श्रद्धा अनुसार दान-पुण्य करने से साधक को शुभ फल की प्राप्ति होती है। इस माह में सूर्य मेष राशि में उच्च स्थान पर गोचर करेंगे, जिसे ज्योतिष शास्त्र की दृष्टि से शुभ माना गया है। इसके अलावा इस माह में हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है और चैत्र नवरात्र, पापमोचिनी एकादशी, रामनवमी समेत कई पर्व और व्रत भी है।  

यह भी पढ़ें: Chaitra Month 2024: चैत्र माह में भूलकर भी न करें ये कार्य, वरना मां लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज

डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'