Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Chaitra Navratri 2024: कन्या पूजन से दूर होते हैं सभी कष्ट, पढ़िए नवरात्र की अष्टमी-नवमी तिथि का शुभ मुहूर्त

हिंदू धर्म में नवरात्र की अवधि महत्वपूर्ण होने के साथ-साथ बेहद पवित्र भी मानी गई है। माना जाता है कि इस पावन अवधि में आदिशक्ति के नौ रूपों की आराधना करने से साधक के सभी दुख-दर्द दूर होने लगते हैं। कई लोग नवरात्र व्रत का समापन अष्टमी तिथि पर करते हैं तो वहीं कई लोग नवमी तिथि पर पूजन करके अपना व्रत खोलते हैं।

By Suman Saini Edited By: Suman Saini Updated: Sat, 13 Apr 2024 10:40 AM (IST)
Hero Image
Chaitra Navratri 2024 पढ़िए नवरात्र की अष्टमी-नवमी तिथि का शुभ मुहूर्त।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Navratri Ashtami Navami Kab Hai: 09 अप्रैल, 2024 मंगलवार के दिन से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो चुकी है। वहीं, इसका समापन 17 अप्रैल को होने जा रहा है। नवरात्र की अवधि में अलग-अलग दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है। इन नौ दिनों में से अष्टमी और नवमी तिथि को सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं, अष्टमी और नवमी तिथि का महत्व और शुभ मुहूर्त।

इसलिए भी खास है अष्टमी और नवमी तिथि

माना जाता है कि नवरात्र में अष्टमी और नवमी तिथि पर कन्या पूजन करने से व्यक्ति को हर प्रकार के दुख व कष्ट से मुक्ति मिल जाती है। साथ ही घर में मां लक्ष्मी का वास बना रहता है। वहीं, पैराणिक मान्यताओं के अनुसार, चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि पर भी भगवान राम का भी जन्म हुआ था। इसलिए नवरात्र के आखिरी दिन यानी नवमी तिथि पर रामनवमी मनाई जाती है।

अष्टमी शुभ मुहूर्त

चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि का प्रारंभ 15 अप्रैल रात्रि 12 बजकर 11 मिनट पर हो रहा है। वहीं, इस तिथि का समापन 16 अप्रैल को रात्रि 01 बजकर 23 मिनट पर होगा। ऐसे में नवरात्र की अष्टमी तिथि का व्रत 16 अप्रैल, मंगलवार को किया जाएगा।

WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें

नवमी तिथि शुभ मुहूर्त

चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि का प्रारंभ 16 अप्रैल को 01 बजकर 23 मिनट पर प्रारंभ हो रही है। वहीं, इसका समापन 17 अप्रैल को दोपहर में 03 बजकर 14 मिनट पर होगा। ऐसे में नवमी 17 अप्रैल, मंगलवार को मनाई जाएगी।

राम नवमी मध्याह्न मुहूर्त - सुबह 11 बजकर 03 मिनट से दोपहर 01 बजकर 38 मिनट तक

यह भी पढ़ें - Chaitra Navratri 2024: कब और कैसे करें नवरात्र व्रत का पारण? जानिए इसका महत्व

डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'